विक्रम मजीठिया ने नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा हाईकोर्ट की रिपोर्ट सार्वजनिक करने पर सवाल उठाए उन्होंने कहा कि नवजोत कौर सिद्धू कौन से ऐसे पद पर है जिससे यह गुप्त रिपोर्ट उनके हाथ लग गई।
विक्रम मजीठिया ने कहा STF हरप्रीत सिंह सिद्धू की मौसी मेरी चाची है और निजी दुश्मनी के चलते उसने नवजोत सिंह सिद्धू अपनी पत्नी के साथ मिलकर यह सारी साजिश रची है जिसका उसे जवाब देना पड़ेगा।
आज चंडीगढ़ में शिरोमणि अकाली दल कार्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए विक्रम मजीठिया ने 2 दिन पहले नवजोत सिंह सिद्धू और उसकी पत्नी द्वारा हाईकोर्ट में दाखिल की गई मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा गठित एसटीएफ की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया था जिसके ऊपर एतराज जताते हुए विक्रम मजीठिया ने कहा कि सील बंद पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की रिपोर्ट कैसे नवजोत सिंह सिद्धू तक पहुंची किसने पहुंचाई और इसे सार्वजनिक करने के पीछे सिद्धू दंपति का मतलब क्या है विक्रम मजीठिया ने कहा कि एस टी एफ के प्रमुख हरप्रीत सिंह सिद्धू मेरे काजल ब्रदर है और हमारे बीच पारिवारिक दुश्मनी है जिसको निकालने के लिए हरप्रीत सिंह सिद्धू ने नवजोत सिंह सिद्धू दंपति के साथ मिलकर इस रिपोर्ट के बारे में भ्रांतियां फैलाई हैं हरप्रीत सिंह सिद्धू और नवजोत सिंह सिद्धू दंपति को इस बात का जवाब देना पड़ेगा कि कोर्ट की कांफिडेंस सील बंद रिपोर्ट उनके पास कैसे आई हरप्रीत सिद्धू ने अपनी पारिवारिक दुश्मनी निकालने के लिए यह सारा षड्यंत्र नवजोत सिंह सिद्धू दंपति के साथ मिलकर रचा है अन्यथा नवजोत कौर सिद्धू इस समय कौन से ऐसे ओहदे पर तैनात हैं जिन्हें हाईकोर्ट की कॉन्फिडेंटियल रिपोर्ट सार्वजनिक करने का हक मिला है। विक्रम मजीठिया ने नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा की गई प्रेस कांफ्रेंस के शॉर्ट्स दिखाकर मीडिया कोर्स समझाने की कोशिश की कि यह सारा कुछ बनावटी है और फ्री प्लान करके बनाया गया है ।
बाइट विक्रमजीत मजीठिया पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब