asd
Saturday, July 27, 2024
to day news in chandigarh
HomeUncategorizedरविवार को अब नहीं मिलेगी अनलिमिटेड फ्री वॉयस कालिंग सेवा बीएसएनएल यूजर्स...

रविवार को अब नहीं मिलेगी अनलिमिटेड फ्री वॉयस कालिंग सेवा बीएसएनएल यूजर्स को

ब्यूरो रिपोर्ट :18 जनवरी 2018

बीएसएनएल यूजर्स को रविवार को अब नहीं मिलेगी अनलिमिटेड फ्री वॉयस कालिंग सेवा
बीएसएनएल यूजर्स के लिए बुरी खबर तो जियो यजर्स के लिए अच्छी खबर, पढ़ें डिटेल में

 भारत संचार निगम लिमिटेड टेलिकॉम ऑपरेटर कंपनी ने अपने ब्रॉडबैंड सेक्शन में बड़ा बदलाव किया है। अब तक कंपनी अपने लैंडलाइन यूजर्स को रविवार को फ्री कालिंग की सुविधा देती थी। लेकिन अब कंपनी ने अपने लैंडलाइन/कॉम्बो/FTTH ब्रॉडबैंड प्लान्स में से अनलिमिटेड संडे फ्री वॉयस कालिंग को वापस ले लिया है। यह बदलाव 1 फरवरी 2018 से लागू हो जाएगा। इसके लावा रिलायंस जियो ने भी अपने प्लान में बदलाव किए हैं। लेकिन बीएसएनएल से इतर जियो ने अपने ग्राहकों को अधिक डाटा ऑफर किया है।

बीएसएनएल ने क्या बदलाव किया
यह नया बदलाव ब्रॉडबैंड फ्री वॉयस कालिंग के समय में बदलाव होने के बाद किया गया है। पहले इसका समय रात्रि 9 बजे से सुबह 7 बजे तक था। अब यह रात्रि 10:30 बजे से से सुबह 6 बजे तक हो गया है। यह बदलाव पूरे देश में हो चुका है। बीएसएनएल उपभोक्ता इस बदलाव से काफी निराश हैं। संडे अनलिमिटेड कालिंग सेवा वापस लेने से बीएसएनएल को नुक्सान भी झेलना पड़ सकता है।

जियो ने भी अपने प्लान में हाल ही में बदलाव किया है। जानते हैं डिटेल्स:

153 रु प्लान में हुआ बदलाव :
153 रुपये के प्लान में अब 1GB 4G डाटा प्रति दिन मिलता है। पहले मिलने वाले डाटा के मुकाबले यह डबल है। इस प्लान की वैलिडिटी सामान रहेगी, जो की 28 दिन है। इसके ऑफर बेनिफिट्स में अनलिमिटेड लोकल और नेशनल वॉयस कॉल्स, 100 फ्री एसएमएस प्रति दिन, जियो एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन सम्मिलित है। प्रति दिन की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 64Kbps हो जाएगी। हाई स्पीड प्रातः 2 बजे वापस आएगी।

जियोफोन यूजर्स दो सैशे पैक्स में से भी चुनाव कर सकते हैं:

  • पहले पैक की कीमत 24 रुपये है। इस प्लान के अंतर्गत अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, 20 फ्री एसएमएस और दो दिन की वैलिडिटी के साथ जियो एप्स का फ्री एक्सेस मिलता है।
  • दूसरे पैक की कीमत 54 रुपये है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, 70 फ्री एसएमएस और 7 दिनों की वैलिडिटी के साथ जियो एप्स का फ्री एक्सेस मिलता है।
  • दोनों ही प्लान्स 500MB हाई स्पीड डाटा देते हैं और लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड कम हो कर 64Kbps हो जाती है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments