asd
Friday, November 22, 2024
to day news in chandigarh
HomeLatest NewsYouTube से ली बुलेट चोरी करने की डिग्री 15 बुलेट मोटरसाइकिल रिकवर...

YouTube से ली बुलेट चोरी करने की डिग्री 15 बुलेट मोटरसाइकिल रिकवर किए चंडीगढ़ पुलिस ने।

आई 1न्यूज़ 29 नवंबर  2022 (अमित सेठी )

चंडीगढ़ पुलिस  की तरफ से आज एक बड़े गैंग के दो मेंबरों सुंनदर सिंह और अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से अभी तक पुलिस को 15 बुलेट मिले हैं यह सभी बुलेट चंडीगढ़ के थाना 36 थाना 39 और चंडीगढ़ के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी करके पंजाब के अमृतसर , तरनतारन और फिरोजपुर जिलों में बेचे जाते थे और यह लोग सुंनदर सिंह और अमृतपाल सिंह दोनों सगे कजन है और यह चंडीगढ़ में रहते नहीं है लेकिन बाहर ले जिलों से आकर शाम 6 बजे जहां पर पहुंचे थे और रात को बुलेट का लॉक तोड़ के यहां से ड्राइव करते हुए तरनतारन और फ़िरोज़पुर को ले जाते थे वहां पर जाकर इनको बेच देते थे लॉक तोड़ने का और स्टार्ट करने की कला इन्होंने यूट्यूब से सीखी है और यह नशे के आदि भी है पुलिस के अनुसार यह लोग और भी वारदातों में शामिल हो सकते हैं अभी प्राइमरी इन इन्वेस्टिगेशन के तहत यह सारी जानकारी सामने आई है और यह नंबर प्लेट उतारकर दूसरा नंबर लगा देते थे और यहां से चला कर ही बुलेट को लेकर जाते थे और बयाना लेते थे किसी से भी 20 हजार किसी से 40000 किसी से 30,000 उसी के आधार पर ही यह बेच दे देते और बाद में उसे मिलने नहीं जाते क्योंकि पंजाब में बुलेट की काफी डिमांड है तो इसलिए यह लोग सिर्फ बुलेट को ही अपना निशाना बनाते थे और यहां से चोरी करके और फिरोजपुर में बेच देते थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments