ब्यूरो रिपोर्ट :15 फरवरी 2018
8 फीसदी गिरा शेयर
गुरुवार को बैंक का शेयर करीब 8 फीसदी गिर गया। बुधवार को यह 6 फीसदी गिरा था। घोटाले के बाद से अब तक बैंक के शेयर में 14 फीसदी की गिरावट हो चुकी है, जिसके कारण बैंक के मार्केट कैप में करीब 6000 करोड़ का नुकसान देखने को मिला।
4.3 करोड़ शेयरों की आधे घंटे में हुई खरीद
शेयर बाजार खुलने के आधे घंटे के भीतर बैंक के 4.3 करोड़ से अधिक शेयरों की खरीद देखने को मिली, जिसमें से 3.95 शेयर अकेले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर खरीदे गए। इससे पीएनबी का मार्केट कैप 39223 करोड़ रुपये से घटकर 32357.76 करोड़ रुपये रह गई।
डायमंड कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट
पीएनबी के अलावा डायमंड कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली सबसे ज्यादा बुरा हाल गीतांजलि जेम्स के शेयरों में देखने को मिला, जिसका शेयर 12.06 फीसदी गिर गया। वहीं पीसी ज्वेलर्स (4.92 फीसदी), एसआरएस (4 फीसदी), कनानी इंडस्ट्रीज (3.23 फीसदी) और थंगामयिल ज्वेलरी (2.67 फीसदी) में भी गिरावट देखने को मिली।