Thursday, December 26, 2024
to day news in chandigarh
Homeहिमाचलमनाली में सीजन का पहला हिमपात, पहाड़ों पर तीन दिन से हो...

मनाली में सीजन का पहला हिमपात, पहाड़ों पर तीन दिन से हो रही बर्फबारी।

ऑय 1 न्यूज़ चैनल

डेस्कटॉप रिपोर्ट अभिषेक धीमान ,

हिमाचल के पहाड़ों पर तीन दिनों से रुक-रुककर बर्फबारी के बीच मनाली में भी सीजन का पहला हिमपात हो गया है। पर्यटन नगरी मनाली में बुधवार शाम को हल्का हिमपात हुआ। बर्फ के फाहों में पर्यटकों ने देर शाम तक लुत्फ उठाया। इसी बीच, रोहतांग समेत प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में तीसरे दिन भी बर्फबारी का दौर जारी रहा। शिमला के अतिरिक्त प्रदेश के कई इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई। मौसम के इस बदले मिजाज के चलते प्रदेश में ठंड बढ़ गई है। जनजातीय जिलों किन्नौर और लाहौल-स्पीति में पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है। प्रदेश में तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डा. मनमोहन सिंह का कहना है कि हिमाचल में वीरवार को मौसम साफ हो जाएगा। बुधवार को रोहतांग पर 30, कोकसर में 15, सिस्सू में 10, मढ़ी में 15, कुंजुम में 35, बारालाचा में 40, जलोड़ी  दर्रा में 10 और शिकुंला दर्रा में 40 सेंटीमीटर बर्फबारी रिकॉर्ड की गई।
मनाली में फाहे ही गिरे। बर्फबारी के कारण जलोड़ी दर्रा से बस सेवा बंद हो गई है। चंबा, मंडी, कुल्लू और कांगड़ा के पहाड़ी क्षेत्रों में भी ताजा हिमपात हुआ है। बारिश और बर्फबारी से किसानों और पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को राहत मिली है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments