ब्यूरो रिपोर्ट :8 मार्च 2018
आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के पदों के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने आयुर्वेद विभाग में आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट पोस्ट कोड 567 के तहत स्वीकृत 229 पदों को भरने के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का फाइनल परिणाम घोषित कर दिया है।
यहां क्लिक कर देखें रिजल्ट
आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि आयोग ने इन पदों को भरने के लिए अक्तूबर 2016 में आवेदन मांगे थे। इसके बाद 9 जून, 2017 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया।
लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण रहने वाले अभ्यर्थियों के लिए 23 सितंबर से 26 सितंबर, 2017 तक मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि मेरिट के आधार पर आयोग ने 226 पदों के लिए अभ्यर्थियों का सफल चयन कर लिया है, जबकि अनुसूचित जाति स्वतंत्रता सेनानी कोटे के तीन पद कोई भी योग्य उम्मीदवार न मिलने के चलते खाली रह गए हैं।