asd
Wednesday, December 11, 2024
to day news in chandigarh
HomeLatest NewsChandigarh police ke do Inspector Ne Dikhai Insaniyat Bezubaan ko Pilaya Pani

Chandigarh police ke do Inspector Ne Dikhai Insaniyat Bezubaan ko Pilaya Pani

ऑय 1 न्यूज़ 9 अगस्त 2022 बेसुध प्यासे कौआ को पानी पिलाया दो चंडीगढ़ के इंस्पेक्टरों ने तप्तप्ति गर्मी के कारण बेसुध हुआ था कौआ सोशल मीडिया पर वीडियो हुई वॉयरल प्यासा कौआ की कहानी भी हुई सच आपने प्यासा कौआ की कहानी सुनी, देखी और पढ़ी होगी । ऐसी ही एक हक़ीक़त थाना 31 क्षेत्र में देखने को मिली जहाँ पर दो चंडीगढ़ पुलिस के इंस्पेक्टरों ने एक कौआ को गर्मी और प्यास के कारण बेसुध देखा तो उनसे रहा न गया ।

 

जिसके बाद थाना प्रभारी सेक्टर 31 इंस्पेक्टर रंजीत सिंह ने उस बेसुध कौआ को पानी पिलाया लेकिन यह सब कौआ के अन्य साथी को गवारा न हुआ । उन्होंने इंस्पेक्टर रंजीत सिंह पर अपनी चोंच और पंजो से हमला कर दिया। जिसके बाद इंस्पेक्टर शेर सिंह अपने साथी की मदद के लिए आया । उस कौआ को पानी पिला कर होश में आ गया। जिसके बाद वह कौआ वहां से उड़ गया। यानी कि प्यास कौआ की कहानी भी सच हो गई जहां चाह वहाँ राह भी सच हो गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments