क्या है MicroLED?
MicroLED, पैनल टेक्नोलॉजी का एक हिस्सा है। ये टेक्नोलॉजी OLED की तरह काम करता है, इसके पिक्सल खुद लाइट पैदा करते हैं। आसान भाषा में कहें तो इस टेक्नोलॉजी के तहत पिक्सल्स खुद ऑन होतें हैं और खुद बंद होते हैं। इस टेक्नोलॉजी से शानदार कॉन्ट्रास्ट मिलता है और पिक्चर क्वालिटी निखर कर आती है।
The Wall की क्या है खासियत?
जैसा की टीवी का नाम है ‘द वाल’, टीवी का फीचर भी कुछ वैसा ही है। टीवी 146 इंच बड़ा है। लेकिन अगर ये भी कम पड़ता है तो इसका फीचर आपके काम आ सकता है। टीवी के स्क्रीन को दूसरे यूनिट से जोड़ कर कितना भी बड़ा किया जा सकता है। सैंमसंग ने दावा किया है कि स्क्रीन को बढ़ाने से क्वालिटी में किसी भी तरह की कमी नहीं आएगी।
इससे पहले एलजी ने CES में काफी सुर्खियां बटोरी थीं। एलजी ने 8k रिजोल्यूशन वाली 88 इंच की OLED स्क्रीन पेश किया था। 8k रिजोल्यूशन वाली OLED स्क्रीन को एलजी ने तकनीक के क्षेत्र में एक मील का पत्थर बताया था। ध्यान रहे कि एलजी का 88 इंच OLED डिस्प्ले, अब तक का सबसे ज्यादा रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले है।