Saturday, December 21, 2024
to day news in chandigarh
HomeहिमाचलB Tech में दाखिला चाहिए तो ये वाला एंट्रेंस एग्जाम...

B Tech में दाखिला चाहिए तो ये वाला एंट्रेंस एग्जाम दें, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

ब्यूरो रिपोर्ट :21 जनवरी 2018
बीटेक कोर्स करना चाहते हैं और कॉलेज में दाखिला चाहिए तो ये वाला एंट्रेस दे सकते हैं। आवेदन मांगे गए हैं, जल्दी से रजिस्ट्रेशन कराएं। दरअसल कॉमेड के और यूनि-गॉज एंट्रेस परीक्षा 18 मई को होगी। इस परीक्षा के माध्यम से 25 विश्वविद्यालय में स्टूडेंट्स बीटेक में दाखिला पा सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ईआरए फाउंडेशन के सीईओ पी मुरलीधर ने यह बात  कहीं। आज कॉमेड के-यूनि-गॉज भारत में दूसरी सबसे बड़ी बहु-विश्वविद्यालय निजी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा बन गई है। तीन सालों में 140 शहरों और 400 टेस्ट सेंटरों पर ये परीक्षा हो रही है। 1.25 लाख छात्र ऑनलाइन परीक्षा दे रहे हैं।

ईआरए फाउंडेशन के सीईओ पी मुरलीधर ने कहा, कम से कम 50,000 इंजीनियरिंग सीटों के लिए न्यूनतम 100 निजी विश्वविद्यालय और 300 कॉलेजों के लिए एकसमान भरोसेमंद, भेदभाव रहित, प्रवेश परीक्षा, 2018 के लिए हमारा लक्ष्य है। इसका फायदा ये है कि छात्रों को कम से टेस्ट देने होंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments