Monday, December 23, 2024
to day news in chandigarh
Homeचंडीगढ़ऑनलाइन मीडिया के पत्रकारों को की सम्मानित श्रीमती राम सागर शर्मा मेमोरियल...

ऑनलाइन मीडिया के पत्रकारों को की सम्मानित श्रीमती राम सागर शर्मा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्टश्रीमती राम सागर शर्मा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट ने ।

आई 1 न्यूज़ (अमित सेठी) श्रीमती राम सागर शर्मा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं डिफेंस रियलेटर ग्रुप ने ऑनलाइन मीडिया को उनके द्वारा किए गए कोविड -19 कार्यों को देखते हुए कोरोना योद्धा अवार्ड से सम्मानित किया । राकेश शर्मा और मीरा शर्मा ने बताया कि करोना के संकट काल में ऑनलाइन मीडिया पत्रकारों की भी अहम भूमिका रही है । पत्रकार कलम की ताकत से शहर व गांव में लॉकडाउन के दौरान आने वाली समस्याओं को बड़ी बखूबी से उजागर करते रहे । इसी कड़ी में ऑनलाइन मीडिया के पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है । इस मौके पर अमित सेठी , पूजा गोयल , पूनम , हरि सिंह , राकेश वालिया , सुशील कुमार , डॉ . विनोद शर्मा , विनोद गुप्ता , मनोज शर्मा , शिव कुमार वर्मा , अनिल कुमार , आई एच ख़ान , मोहम्मद जुनेद खान , राजन कुमार , अपूर्व कुमार , प्रीति , नीरज , रोहित जसवाल , विनय कुमार , एसपी चोपड़ा , रोहित असवाल , वर्षा आदि को सम्मानित किया गया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments