आई 1 न्यूज़ (अमित सेठी) श्रीमती राम सागर शर्मा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं डिफेंस रियलेटर ग्रुप ने ऑनलाइन मीडिया को उनके द्वारा किए गए कोविड -19 कार्यों को देखते हुए कोरोना योद्धा अवार्ड से सम्मानित किया । राकेश शर्मा और मीरा शर्मा ने बताया कि करोना के संकट काल में ऑनलाइन मीडिया पत्रकारों की भी अहम भूमिका रही है । पत्रकार कलम की ताकत से शहर व गांव में लॉकडाउन के दौरान आने वाली समस्याओं को बड़ी बखूबी से उजागर करते रहे । इसी कड़ी में ऑनलाइन मीडिया के पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है । इस मौके पर अमित सेठी , पूजा गोयल , पूनम , हरि सिंह , राकेश वालिया , सुशील कुमार , डॉ . विनोद शर्मा , विनोद गुप्ता , मनोज शर्मा , शिव कुमार वर्मा , अनिल कुमार , आई एच ख़ान , मोहम्मद जुनेद खान , राजन कुमार , अपूर्व कुमार , प्रीति , नीरज , रोहित जसवाल , विनय कुमार , एसपी चोपड़ा , रोहित असवाल , वर्षा आदि को सम्मानित किया गया ।
ऑनलाइन मीडिया के पत्रकारों को की सम्मानित श्रीमती राम सागर शर्मा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्टश्रीमती राम सागर शर्मा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट ने ।
RELATED ARTICLES