ऑय 1 न्यूज़ 13 अगस्त 2019 सोमवार यानी आज चंडीगढ़ पुलिस विभाग में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शहर के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एलांते मॉल में बम होने की सूचना उन्हें मिली|चंडीगढ़ पुलिस को पीसीआर (PCR) पर दोपहर- 1 बजे के करीब सूचना मिली कि एलांते मॉल में बम रखा है जो जल्द ही फटने वाला है… बस इसके बाद क्या था पुलिस अपनी चुस्तता को दिखाते हुए ऑपरेशन सेल के कमांडो क्यूआरटी, बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड के साथ एलांते मॉल पहुंची| वहीँ, लोग ज्यादा डरें न उनमे एकदम से भगदड़ न मचे जिसके चलते पुलिस ने उनसे बड़े आराम से कहा कि कृपया आप लोग जल्द से जल्द मॉल खाली कर दें हमें यहां बम के होने की सूचना प्राप्त हुई है, हालांकि यह झूठ भी हो सकती है लेकिन हमें अपने कर्तव्य के नाते जांच करनी होगी|
आप सभी लोग मॉल को बिना भगदड़ मचाये मॉल को खाली करदे ताकि हमें जांच में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो|उधर, पुलिस द्वारा लोगों ने जैसे ही इतना सुना उनमे अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया|फिलहाल सभी लोग मॉल से कुशलता से बाहर निकल आये|
उधर, मॉल के चप्पे-चप्पे पर चेकिंग की गई, करीब 2 घंटे तक यह चेकिंग चली लेकिन कोई बम बरामद नहीं हुआ| जैसा की पुलिस ने पहले ही कहा था कि सूचना झूठी भी हो सकती है और वही हुआ|पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बम की सूचना झूठी थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आज ईद छुट्टी होने के कारण मॉल में सुबह से ही काफी भीड़ का माहौल था| लोग काफी संख्या में मॉल पहुंचे हुए थे| ऐसे में इस सूचना पर भारी भीड़ को कंट्रोल करना थोड़ा मुश्किल हो सकता था लेकिन सब कुशलता पूर्वक हो गया सब आराम से मॉल से बाहर निकल आये|