Monday, December 23, 2024
to day news in chandigarh
Homeचंडीगढ़ऑनलाईन मीडिया एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल मंगलवार को चंडीगढ़ के गृह सचिव...

ऑनलाईन मीडिया एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल मंगलवार को चंडीगढ़ के गृह सचिव से मिले ।

आई 1 न्यूज़ (अमित सेठी ) 9 जुलाई ऑनलाईन मीडिया एसोसिएशन (ओमा) का एक शिष्टमंडल मंगलवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार की अध्यक्षता में चंडीगढ़ के गृह सचिव अरुण कुमार गुप्ता से मिला। संस्था के पदाधिकारियों ने गृह सचिव को बताया कि भारी संख्या में डीजिटल मीडिया कर्मी काम कर रहें लेकिन चंडीगढ़ प्रशासन की ऑनलाईन मीडिया को लेकर कोई पॉलिसी न होने के कारण उन्हें कई परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है।

चंडीगढ़ के गृह सचिव से बात करते ।

राष्ट्रीय वरिष्ट उपाध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि डिजिटल मीडिया हाउस एवं डिजिटल पत्रकारों का एक बड़ा संगठन है। यह संगठन प्रशासन के साथ मिल कर शहर के विकास कार्यों एवं नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में अपना पूरा सहयोग दे रहा है। संगठन की मांग है कि चंडीगढ़ प्रशासन डिज़िटल मीडिया में काम कर रहे पत्रकारों को प्रिंट मीडिया की तर्ज पर सुविधाएं प्रदान करने की पहल करते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में सराहनीय योगदान दे। मुख्य सचिव राकेश वालियां ने बताया कि केंद्र की मौजूदा सरकार डिजिटल सेवाओं को अत्यधिक बढ़ावा देने के लिए जुटी है। उम्मीद है कि चंडीगढ़ प्रशासन भी डिजिटल मीडिया को बढ़ावा देकर केंद्र सरकार की योजनाओं से जनता को अवगत करवाएगी। इस लिए प्रशासन से मांग है कि ऑनलाईन मीडिया हाउसिस को प्रशासन के विकास कार्यों को प्रकाशित करने एवं विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में पूर्णतः भागीदार बनाया जाए। ऑनलाईन मीडिया पत्रकारों को एक्रेडेशन कमेटी में स्थाई सदस्यता मिले ताकि ऑनलाईन से जुडे़ विषयों को और बेहतर बनाने में सहयोग दिया जा सकें। ऑनलाईन पत्रकारों को एक्रेडेशन प्रदान की जाए। ऑनलाईन पत्रकारों के लिए जल्द से जल्द पॉलिसी बनाई जाए। दिल्ली की तर्ज पर पत्रकारों को मेडिकल सुविधाएं प्रदान की जाए। प्रशासन की तरफ से अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी और पंजाबी में भी प्रेस विज्ञप्तियां जारी की जाएं। इस दौरान ऑनलाईन मीडिया एसोसिएशन की तरफ से अमित सेठी, नीरज कुमार, प्रदिप कुमार, पूनम पोहल, संदीप सेंडी, वरुणश्रीवास्तव आदि मौजदू रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments