आई 1 न्यूज़ 28 जून 2019 ( अमित सेठी ) सेक्टर 40 मिनी मार्केट में दिनदहाड़े एक युवक पर कुछ हमलावर तेजधार हथियारों से हमला कर युवक को जख्मी कर मौके से फरार हो गए। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी हुए युवक को पीजीआई में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान सनी एनक्लेव सेक्टर 125 खरड़ के रहने वाले 27 साल के अमित कटोच के रूप में हुई है ।जानकारी के मुताबिक सनी एनक्लेव खरड़ का रहने वाला अमित सेल परचेस का काम करता था। जोकि शुक्रवार को सुबह करीब 11:00 बजे सेक्टर 40 की मार्केट में किसी काम से आया था। जहां पहले से ही हमलावर मौजूद थे। वहीँ जैसे ही हमलावरों ने अमित को देखा तो उस पर हमला बोल दिया|अपनी जान बचाने को अमित वहां स्थित एक स्वीट्स शॉप में जा घुसा लेकिन हमलावरों ने अमित का पीछा नहीं छोड़ा और वहां भी उस पर ताबड़तोड़ हमला किया|उधर यह दर्दनाक मंजर देख आसपास के लोग इकट्ठे हो गए, लोगों में हड़कंप मच गया| जिसके बाद उन्होने इसकी सूचना पुलिस को दी| जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई| वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि हमलावर 8 / 10 की संख्या में थे| फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाल रही है। पुलिस पता लगा रही है कि आखिरकार हमलावरों ने अमित के ऊपर तेजधार हथियारों से हमला किया है तो किस बात को लेकर किया है।पुलिस का कहना है कि फरार हुए आरोपी हमलावरों को जल्द से जल्द काबू किया जायेगा|
चंडीगढ़ सेक्टर-40 मार्केट में युवक पर हमलावरों ने किया तेजधार हथियारों से हमला ।
RELATED ARTICLES