Monday, December 23, 2024
to day news in chandigarh
Homeचंडीगढ़ चंडीगढ़ पुलिस हुई शर्मसार एसआई सार्वजनिक स्थान पर कर रहा था पेशाब

 चंडीगढ़ पुलिस हुई शर्मसार एसआई सार्वजनिक स्थान पर कर रहा था पेशाब

ऑय 1 न्यूज़ 28 जून 2019 ( अमित सेठी ) चंडीगढ़ पुलिस का हुई शर्मसार एसआई सार्वजनिक स्थान पर कर रहा था पेशाब स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया था वायरल विभाग ने एसआई से बनाया एएसआई,धारा 293 के तहत किया केस दर्ज,विभागीय जांच के आदेश  चंडीगढ़ पुलिस एक बार फिर हुई शर्मसार। बीते दिन सेक्टर-41 के मार्किट के सामने पार्क और सडक़ किनारे फुटपात पर एक चंडीगढ़ पुलिस का सब इंस्पेक्टर के द्वारा खुलेआम पेशाब करने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसके बाद पुलिस विभाग के आलाधिकारियों ने मामलें में संज्ञान लेते हुये उक्त एसआई परमजीत सिंह पर कार्रवाई की। कार्रवाई में एसआई परमजीत सिंह पर विभागीय जांच के आदेश दिये है। जबकि सेक्टर-39 थाना पुलिस ने उक्त एसआई पर धारा 293 के तहत मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। वही विभाग ने एसआई परमजीत सिंह को डिमोट करते हुये एएसआई बना दिया है। जानकारी मुताबिक एसआई परमजीत सिंह को विभाग ने ओआरपी रैंक के तहत एएसआई से एसआई प्रमोट किया था। वही इसी साल एसआई परमजीत सिंह की नौकरी का कार्यकाल पूरा होने पर 31 अक्तूबर को दो साल के लिये एक्सटेंसन प्राप्त होनी थी। जिसको विभाग ने रद्द कर दिया है।

एसआई है शूगर का मरीज,पी हुई थी बहुत शराब

प्राप्त जानकारी के अनुसार सावर्जनिक स्थान पर खुलेआम पेशाब करने वाला एसआई परमजीत सिंह शुगर का मरीज है। और एसआई का एक पैर भी इसी बीमारी के तहत कटा हुआ है। जिसकी जगह नकली पैर लगाया गया है। प्रत्क्षदर्शियों की माने तो उक्त एसआई जिस समय सावर्जनिक स्थान पर सरेआम पेशाब कर रहा था। उस समय उसने बहुत ज्यादा शराब पी हुई थी। जबकि वह पूरी वर्दी में था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments