आई 1 न्यूज़ (अभिषेक धीमान) चंडीगढ़, 26 फरवरी 2019 आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने लुधियाना ग्रैड मैनर होमज जमीन घोटाले में लिप्त कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु के तुरंत इस्तीफे समेत इस घोटाले में शामिल अफसरों और लैंड माफिया के लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग मंगलवार को फिर दोहराई गई। ‘आप’ मुख्य दफ्तर द्वारा जारी ब्यान में पार्टी की विधायका और विधान सभा में उप नेता सरबजीत कौर माणूंके ने कहा कि आशु और लैंड माफिया का पर्दाफाश हुए को एक हफ्ता हो गया परंतु स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू, मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह और कांग्रेस हाईकमान की तरफ से अभी तक मंत्री आशु समेत किसी पर भी कोई कार्यवाही नहीं की। जबकि आशु की लैंड माफिया के तौर पर अफसरों को धमकी भरे एक के बाद एक फोन रिकार्डिंग जनतक हो रहे हैं। सरबजीत कौर माणूंके ने कहा कि कांग्रेस और कैप्टन की तरफ से इस बड़े जमीन घोटाले में फंसे मंत्री आशु और दूसरे लोगों के विरुद्ध कोई कार्यवाही न करना यह साबित करती है कि दाल में काफी कुछ काला है। जिस कारण कांग्रेस और कैप्टन समेत नवजोत सिंह सिद्धू भी बेबस हैं। माणूंके ने तंज करते कहा कि यदि कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने भारत भूषण आशु को अपनी कैबिनेट से नहीं निकालना तो वह पंजाब के लोगों के समक्ष यह कबूल करें कि भारत भूषण पंजाब, पंजाब के लोगों और खुद कांग्रेस सरकार के भी हित में नहीं। इस लिए यदि कैप्टन, सिद्धू और राहुल गांधी अपने ‘जीरो भ्रष्टाचार’ के नारे पर खरा दिखाई देना चाहते हैं तो वह आशु को तुरंत बर्खास्त करें।
अगर आशु से इस्तीफा नहीं ले सकते तो लैंड माफीया में अपनी हिस्सेदारी बता दें कैप्टन और सिद्धू – सरबजीत कौर माणूंके
RELATED ARTICLES