Sunday, December 22, 2024
to day news in chandigarh
Homeचंडीगढ़राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज में दाखि़ले के लिए लिखित परीक्षा की तारीखों...

राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज में दाखि़ले के लिए लिखित परीक्षा की तारीखों का ऐलान

आई 1  न्यूज़ 14 जनवरी 2018 ( अमित सेठी ) राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज में दाखि़ले के लिए लिखित परीक्षा की तारीखों का ऐलान राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (आर.आई.एम.सी.), देहरादून के जनवरी, 2020 के दाखि़ले के लिए लिखित परीक्षा लाला लाजपत राय भवन, सैक्टर 15, चंडीगढ़ में 01 (शनिवार) और 02 (रविवार) जून, 2019 को होगी। यह प्रगटावा करते हुए डायरैक्टोरेट रक्षा सेवाओं कल्याण पंजाब के एक प्रवक्ता ने बताया कि आर.आई.एम.सी. के दाखि़ले के लिए सिफऱ् लडक़े अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार के जन्म की तारीख़ 02 जनवरी, 2007 से 01 जुलाई, 2008 के बीच हो। उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल में 7वीं कक्षा में पढ़ता हो या 7वीं कक्षा पास हो। चुने हुए उम्मीदवार को 8वीं कक्षा में दाखि़ला दिया जायेगा। परीक्षा के लिखित हिस्से में अंग्रेज़ी, हिसाब और साधारण ज्ञान के तीन पेपर होंगे। जो लिखित परीक्षा में पास होंगे, उनकी जुबानी परीक्षा तारीख़ 04 अक्तूबर 2019 को होनी मानी गई है। प्रवक्ता ने बताया कि आवेदन पत्र, प्रौस्पैक्टस और पुराने प्रश्न-पत्र सैट कमांडैंट आर.आई.एम.सी. देहरादून से जनरल उम्मीदवार के लिए 600 /- और अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए 555 /- रुपए का बैंक ड्राफ्ट कमांडैंट आर.आई.एम.सी. देहरादून स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तेल भवन कोड (01576) देहरादून भेज कर मंगवाए जा सकते हैं। अपना पता समेत पिन कोड और संपर्क नंबर साफ़ -साफ़ बड़े अक्षरों में टाईप /लिखा जाये। डाक देरी या यातायात के दौरान प्रौस्पैक्टस गुम या अधूरे पते संबंधी आर.आई.एम.सी. जि़म्मेदार नहीं होगा।अनुसूचित /अनुसूचित जनजातियों के उम्मीदवारों को जाति सर्टिफिकेट साथ भेजना ज़रूरी है। आवेदन दो पत्रों में हो जिसके साथ पाँच पासपोर्ट साईज़ फोटो, जिस संस्था में पढ़ता हो द्वारा तस्दीकशुदा, जन्म सर्टिफिकेट, राज्य का रिहायशी सर्टिफिकेट और जहाँ बच्चा पढ़ाई कर रहा हो द्वारा जारी सर्टिफिकेट जिसमें बच्चे की जन्म की तारीख़ और क्लास लिखी हो, के साथ नत्थी होने ज़रूरी हैं। मुकम्मल आवेदन (दो पत्रों में) समेत डाक्यूूमेंट, डायरैक्टोरेट रक्षा सेवाएं कल्याण, पंजाब, पंजाब सैनिक भवन सैक्टर 21 डी, चंडीगढ़ में 31 मार्च 2019 तक पहुंच जानी चाहीऐ। तारीख़ 31 मार्च, 2019 के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments