Thursday, January 2, 2025
to day news in chandigarh
Homeचंडीगढ़स्वच्छ भारत स्वच्छ चंडीगढ़ की पोल खोला बुडैल। अविनाश सिंह शर्मा

स्वच्छ भारत स्वच्छ चंडीगढ़ की पोल खोला बुडैल। अविनाश सिंह शर्मा

आई 1 न्यूज़ चेंनल (अभिषेक धीमान) 12  जनवरी 2019 चंडीगढ़ की आवाज पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार अविनाश सिंह शर्मा , एवं कमल किशोर शर्मा “राष्ट्रीय अध्यक्ष”, ने चंडीगढ़ के वार्ड नं 14 सेक्टर 45 के बुडैल में व्याप्त गंदगी एवं पवित्र स्थान रविदास गुरुद्वारा के सामने सीवेज ओवर फ्लो होकर सड़कों पर बहते हुए मल मूत्र के कारण नगर निगम ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया । नगर निगम मुर्दाबाद नगर, निगम शर्म करो । स्मार्ट सिटी बहाना है पंचायतों को नर्क बनाना है के नारे लगा रहे थे । बड़ी संख्या में लोगों ने विरोध दर्ज कराया । अविनाश सिंह शर्मा ने कहा कि चंडीगढ़ के विभिन्न चौराहों पर स्वच्छता अभियान 4 जनवरी से 31 जनवरी में स्वच्छ भारत स्वच्छ चंडीगढ़ के सैकड़ों बड़े बड़े बोर्ड लगे हैं । यह हाथी के दिखाने वाले दांत कोई और खाने वाले दांत कोई और वाली कहावत सच साबित हो रही है । पवित्र स्थान श्री रविदास गुरुद्वारा के सामने नर्क की स्थिति बनी है । स्थानीय निवासी ने नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों एवं पार्षद से विनती कर कर थक गए । लोगो ने बताया पिछले 15 दिनों से सीवेज ओवर फ्लो हो रहा है कोई सुनवाई नहीं हो रही है | सीवेज ब्लाक होने के कारण लोगों के घरों से गंदगी बहकर सड़कों पर बह रहा है लोगों का जीना मुहाल हो गया है गंदगी के कारण कारण अनेकों बीमारियां डेंगू चिकनगुनिया जन्म ले रही है । सांसद किरण खेर सोशल मीडिया पर वीडियो डॉक्यूमेंट्री चंडीगढ़ का चलाकर वाहवाही लूटने का काम कर रही है उसे यह भी सुध नहीं कि लोग नर्क से बदतर जिंदगी जी रहे हैं । लोग ने कहा जब तक गांव पंचायत में था स्थिति अच्छी थी जब से नगर निगम में लिया गया बरसों बरसों बीत गए स्थिति नर्क से भी बदतर हो गई | कमल किशोर शर्मा ने कहा पिछले दिनों 13 तेरह गांव को पंचायत से हटाकर नगर निगम में शामिल किया गया क्या उस गांव को भी नर्क से बदतर बनाना है या नगर निगम अपने निजी लाभ प्रॉपर्टी टैक्स हाउस टैक्स अनेकों टैक्स के नाम पर जनता की शोषण की तैयारी कर ली है चंडीगढ़ की आवाज पार्टी चंडीगढ़ की जनता के साथ हो रहे शोषण को हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगी अगर समय रहते चंडीगढ़ नगर निगम ने सुध नहीं लिया तो एक बड़ा प्रदर्शन करके नगर निगम को जवाब दिया जाएगा इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल किशोर शर्मा समेत दिलावर सिंह, शमशेर सिंह, विकास गुप्ता, अनीता देवी, गुरबचन कौर, बड़ी संख्या में बुडैल वाशी साथ थे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments