आई 1 न्यूज़ चैनल (अभिषेक धीमान) चंडीगढ़, 31 दिसम्बर:रोहतक। रोहतक जिले के पाकमा गांव में एक युवा किसान की हत्या का मामला सामने आया है। पता चला है कि वह शनिवा रात को खेत में पानी बाहने गया था, जिसके बाद रविवार को घरवाले उसे ढूंढते रहे। फिर जब मिला भी लहूलुहान हालत में और लाश के रूप में। दूर-दूर तक खून के भी निशान थे। सूचना के बाद पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए पीजीआईएमएस भेज दिया है और मामले की आगे की जांच-पड़ताल जारी है। मृतक की पहचान सोनू के रूप में हुई है। पुलिस को दिए बयान में परिजनों ने बताया कि शनिवा रात 8 बजे वह खाना वगैरह खाने के बाद खेतों में पानी बाहने के लिए गया था। सुबह जब परिजन तलाशते हुए पहुंचे तो देखा कि उसका शव खेत में खून से लथपथ हालत में पड़ा है। खेत में चारों तरफ खून बिखरा पड़ा था, जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि सोनू हमलावारों से बचने के लिए काफी दूर तक दौड़ा होगा और बदमाश उस पर हथियारों से वार करते रहे होंगे। उधर पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है। हालांकि हत्या के कराणों का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन परिजनों ने गांव के दो लोगों पर हत्या कर दिए जाने की आशंका जताई है। अभी पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर इस मामले की तह तक जाने की कोशिश में है, वहीं एफएसएल टीम को बुलाकर मौका-ए-वारदात से सबूत भी जुटाए गए।
हत्या / रात में पानी बाहने के लिए खेत गए युवक की सुबह मिली लाश, दूर-दूर तक थे खून के निशान|
RELATED ARTICLES