आई 1 न्यूज़ चैनल (अभिषेक धीमान) ,चंडीगढ़, 29 दिसंबर:पंजाब के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रसिद्ध लेखक और पंजाब कला परिषद के मीडिया अधिकारी श्री निन्दर घुग्आणवी की नव प्रकाशित गद्य पुस्तक ‘यादों की डायरी’ अपने गृह में सादा परन्तु प्रभावशाली समागम के दौरान रिलीज की। स. सिद्धू ने पुस्तक रिलीज करने के मौके श्री घुग्आणवी को बधाई दी और कहा कि घुग्आणवी ने अपनी छोटी उम्र में 48 पुस्तकों की रचना करके मातृभाषा और संस्कृति की भरपूर सेवा की है और पंजाबी समाज के दबे -कुचले लोगों को अपनी लेखनी का पात्र बना कर उनकी आवाज़ को बुलंद किया है। स. सिद्धू ने कहा कि पंजाबी संस्कृति के उपेक्षित कलाकारों का इतिहास लिख कर निन्दर घुग्आणवी ने सराहनीय कार्य किया है और वह आशा करते हैं कि घुग्आणवी किताबों का शतक मारेंगे। उन्होंने इस बात पर भी तसल्ली प्रकट की कि इस लेखक की पुस्तकों का अनुवाद कई भारतीय भाषायों में हो चुका है। लेखक घुग्आणवी ने स. सिद्धू का धन्यवाद करते हुए कहा कि पंजाब के संस्कृति और लोक कलाओं को संभालने के प्रति मंत्री जी के रुचि ने इस वर्ग के लोगों में खुशी पैदा कर दी है|
नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा निन्दर घुग्आणवी की नई गद्य पुस्तक रिलीज़|
RELATED ARTICLES