asd
Friday, November 22, 2024
to day news in chandigarh
Homeपंजाबशैलर में धान की फ़सल लाने के बदले विजीलैंस द्वारा मार्कफैड का...

शैलर में धान की फ़सल लाने के बदले विजीलैंस द्वारा मार्कफैड का डिप्टी मैनेजर रिश्वत लेते काबू

आई 1 न्यूज़ 30 नवम्बर 2018 ( अमित सेठी ) शैलर में धान की फ़सल लाने के बदले विजीलैंस द्वारा मार्कफैड का डिप्टी मैनेजर रिश्वत लेते काबू और मैनेजर हुआ भगौड़ा पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा आज भादसों, पटियाला में तैनात मार्कफैड के डिप्टी मैनेजर को 50,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया जबकि इसी रिश्वतख़ोरी केस में मैनेजर कम क्षेत्रीय अफ़सर गिरफ़्तारी के डर के कारण भगौड़ा हो गया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि डिप्टी मैनेजर विशाल गुप्ता को शिकायतकर्ता जसवीर सिंह निवासी दरगापुर, जि़ला पटियाला की शिकायत पर 50,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया है। शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में बताया कि मैनेजर कम क्षेत्रीय अफ़सर सन्दीप शर्मा और डिप्टी मैनेजर विकाश गुप्ता मार्कफैड द्वारा खरीद किया गये धान की फ़सल उसके शैलर में स्टोर करने के बदले 2.50 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से 50,000 रुपए की माँग कर रहे हैं। विजीलैंस द्वारा शिकायत की जांच के उपरांत मुलजिम डिप्टी मैनेजर विशाल गुप्ता को दो सरकारी गवाहों की हाजऱी में 50,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया गया जबकि इस मामले में मैनेजर कम क्षेत्रीय अफ़सर सन्दीप शर्मा गिरफ़्तारी के डर के कारण भगौड़ा हो गया। जिसको काबू करने के लिए विजीलैंस ने टीमें बना दी हैं। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त दोषियों के खि़लाफ़ विजीलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की अलग -अलग धाराओंं के अंतर्गत पटियाला स्थित विजीलैंस ब्यूरो के थाने में मुकदमा दर्ज करके आगामी कार्यवाही आरंभ कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments