आई 1 न्यूज़ 24 नवंबर 2018 (अमित सेठी ) कांग्रेस के गिद्दड़बाहा से विधायक अमरिन्दर सिंह राजा वडि़ंग द्वारा राजस्थान के पीलियां बंगा में चुनाव प्रचार दौरान पंजाब में नशे सम्बन्धित दिए बयान का आम आदमी पार्टी ने सख्त शब्दों में विरोध किया है। ‘आप’ हैडक्वाटर द्वारा जारी प्रैस बयान में ‘आप’ यूथ विंग के इंचार्ज विधायक मीत हेयर और प्रधान मनजिन्दर सिंह सिद्धू ने कहा कि राजा वडि़ंग के बयान से कैप्टन सरकार के नशों से सम्बन्धित गंभीरता का पता चलता है। ‘आप’ नेताओं ने कहा कि कांग्रेसी नेता के बयान से यह सिद्ध होता है कि पंजाब में शराब समेत अन्य नशे खुलेआम बिकते हैं। हेयर ने कहा कि पंजाब में नौजवान बेरोजगारी के कारण नशों की चंगुल में फंस रहे हैं और कांग्रेसी नेता इस का समाधान ढूंढने की बजाए अन्य राज्यों में जा कर पंजाब का मजाक उड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वडि़ंग के भाषण से यह प्रतीत हो रहा है कि पंजाब में जंगल राज है और कांग्रेसी नेता अपनी मनमाननियां कर सकते हैं। वडि़ंग द्वारा पंजाब के आधिकारियों के संबंध दिए बयान पर बोलते सिद्धू ने कहा कि ऐसा कर के उन्होंने आधिकारियों का मनोबल गिराने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में सरकार संपूर्ण तौर पर फेल हो चुकी है और लोग अपनी, सहूलतों के लिए तरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजा वडि़ंग समूह पंजाबियों और खास तौर पर अपना काम इमानदारी के साथ करने वाले आधिकारियों से माफी मांगे। चुनाव कमीशन का इस मामले में दखल देने की अपील करते ‘आप’ नेताओं ने कहा कि चुनाव कमीशन पीलिया बंगा से कांग्रेसी उम्मीदवार के राजा वडि़ंग के इस बयान के कारण कागज रद्द करे। उन्होंने कहा कि चुनाव में वोटरों को नशे के साथ भ्रमा कर वोट लेने की नीयत के कारण उम्मीदवार विरुद्ध मामला दर्ज करना चाहिए। ‘आप’ नेताओं ने कहा कि नशों को बढ़ावा देने के बयान के कारण चुनाव कमीशन राजा वडि़ंग पर राजस्थान चुनाव में रैलियां करने पर रोक लगाए।
समूह पंजाबियों से माफी मांगें वडि़ंग -मनजिन्दर सिद्धू – आम आदमी पार्टी
RELATED ARTICLES