आई 1 न्यूज़ चैनल (अभिषेक धीमान ), 24 नवंबर 2018,
शनिवार को पंजाब के डी जी पि सुरेश अरोरा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया की निरंकारी बम धमाके के दुसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है .डी जी पि ने आरोपी की पहचान पंजाब के रहने वाले अवतार सिंह के रूप में की है.डी जी पि ने बताया की अवतार सिंह के पास से 32 बोर का हतियार और 25 जिंदा कारतूस बरामद किये गये है. डी पि अरोरा ने बताया है की इस मामले का तीसरा आरोपी देश के इटली का परमजीत सिंह बाबा बताया जा रहा है..पंजाब के डी जी पि ने पंजाब और देशभर के नोज्वानो से अपील की सोशल मीडिया पर टेररिस्ट गतिविदियो पर बुअलावा देने वालो से बचने की नसीयत दी है. साथ ही डी जी पि ने इस पुरे मामले का मास्टर माइंड और मुखिया पाकिस्तान का रहने वाला जावेद को बताया जा रहा है. और पंजाब में पड़ने वाले सभी बचे गलत नही है . पर जिनके खिलाफ अप्रदिक मामले दर्ज है उनको शक की बुनियाद पर देखा जा रहा है