आई 1 न्यूज़ 21 नवम्बर 2018 हरियाणा परिवहन द्वारा कर्मचारियों का ओवर टाइम समाप्त करने के बाद लोगो को आ रही परेशानी पर परिवहन मंत्री कृष्ण पवांर ने कहा है की ये 2002 की पॉलिसी बनी थी जिसमे ड्राइवर कण्डक्टर का ओवर टाइम समाप्त करने प्रपोजल बनाया था । चंडीगढ़ में आज इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की हरियाणा में 10 से 11 हजार सालाना एक्सीडेंट होते है जिनमे 50 प्रतिशत जाने चली जाती है और हमारा ये प्रयास है की इस दुर्घटना के प्रतिशत को कम किया जाये जिसके चलते ही सरकार द्वारा इस प्रकार की निति को लागु किया गया है। उन्होंने बताया की विभाग के चालक 12 से 16 घंटे बस चलते है जिस कारण से ये दुर्घटनाएं होती थी । उन्होंने कहा की चालक व परिचालक को अब एक सप्ताह में 48 घण्टे बस चलाएंगे , जिसके बाद उन्हें 3 दिन विश्राम दिया जाएगा । परिवहन मंत्री ने कहा की यदि कर्मचारियों की तरफ से 8 घंटे के बाद बसें वापिस लेने का मामला सामने आने पर उक्त कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। परिवहन मंत्री ने कहा की विभाग में चालक व् परिचालकों की कमी नहीं है और विभाग में 1628 ड्राइवरो कि भर्ती की गई है
हरियाणा परिवहन द्वारा कर्मचारियों का ओवर टाइम समाप्त करने के बाद लोगो को आ रही परेशानी
RELATED ARTICLES