आई 1 न्यूज़ 21 अगस्त 2018 ( अमित सेठी ) चंडीगढ के सेक्टर 22 में दो लड़कियों ने की कार चुराने की कोशिश कार का अलार्म बजने से कार छोड़ कर भागी चंडीगढ़ में वाहन चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं और इसमें लड़कियां भी अपना पूरा योगदान दे रही हैं। ताजा मामला चंडीगढ़ के सेक्टर 22 का है , जहां रात के वक्त लड़कियों ने घर के अंदर खड़ी कार को चुराने की कोशिश की। लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सकी जानकारी के अनुसार सेक्टर 22 के घर में दोनों ही और कार चलाने की कोशिश की लेकिन चोर होने की वजह से वहां से भाग गई घर में रहने वाले विक्रम तूली बताया कि उनकी मां ने रात को कार के पास से कुछ आवाजें सुनाई दी थी । जिससे उन्हें यह अंदाजा लग गया था कि कोई कार चुराने की कोशिश कर रहा है जब उन्होंने बाहर जाकर देखा तो वहां कोई नहीं था । यह बात उन्होंने परिवार के सदस्यों को अगले दिन सुबह बताई।जब के लोगों ने सीसीटीवी फुटेज देखी तो वे लोग हैरान रह गए की 2 लड़कियां कार चुराने की कोशिश कर रही है। इन लड़कियों ने कार चलाने की कोशिश करने से पहले आसपास रेकी की और उसके बाद इस घटना को अंजाम दिया। उन्होंने पहले विक्रांत के पड़ोसी घर में कार चलाने की कोशिश की लेकिन वहां भी सफल नहीं हो सकी। उसके बाद वे विक्रांत के घर में घुस गई और फिर दोबारा कार चुराने की कोशिश की लेकिन कार का अलार्म पर जाने की वजह से वहां से भाग खड़ी हुई।
चंडीगढ के सेक्टर 22 में दो लड़कियों ने की कार चुराने की कोशिश यह सारा मंजर सीसीटीवी में हुआ कैद |
RELATED ARTICLES