आई 1 न्यूज़ 20 अगस्त 2018 ( अमित सेठी ) शिक्षा विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिमला में कृष्णा नगर वार्ड का दौरा किया और वहां भारी बारिश के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया उन्होंने कहा कि भारी बरसात के कारण नागरिकों को किसी तरह की असुविधा का सामना ना करना पड़े इसके लिए प्रशासन को हर संभव कदम समयबद्ध उठाने के निर्देश दिए गए हैं शिक्षा मंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि कृष्णा नगर और शहर के अन्य क्षेत्रों में जहां जहां पर बारिश के कारण जन सेवाएं प्रभावित हुई है उन्हें अति शीघ्र बहाल किया जाए और भविष्य में बारिश के कारण किसी तरह के नुकसान की आशंका को देखते हुए वहां मरम्मत व अन्य जरूरी कार्य पूर्ण कर लिए जाएं सुरेश भारद्वाज ने जिला प्रशासन को जिला के अन्य क्षेत्रों में भी भारी बारिश के कारण कोई नुकसान के मद्देनजर प्रभावित क्षेत्रों में सभी सेवाएं समयबद्ध सुचारू करने के निर्देश दिए शिक्षा मंत्री ने आज शिमला में जैन धर्मशाला हॉल में आयोजित एक श्रद्धांजलि सभा में पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा की उनके निधन से पूरे विश्व ने एक महान नेता खो दिया है उन्होंने लोगों से स्वर्गीय श्री बाजपेयी जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और समाज के विभिन्न वर्गों के लोग भी उपस्थित थे
मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिमला में कृष्णा नगर वार्ड का दौरा किया
RELATED ARTICLES