Monday, December 23, 2024
to day news in chandigarh
Homeहिमाचलस्वच्छ भारत मिशन के तहत 34 करोड़, 67 लाख रुपये की राशि...

स्वच्छ भारत मिशन के तहत 34 करोड़, 67 लाख रुपये की राशि अनुमोदित की गई है ।

आई 1 न्यूज़ 6 जुलाई 2018 ( अमित सेठी ) स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रथम व द्वितीय चरण में जिला की 226 पंचायतों में विभिन्न योजनाओं के लिए 34 करोड़, 67 लाख रुपये की राशि अनुमोदित की गई है । यह जानकारी आज जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती धर्मिला हरनोट ने बचत भवन में आयोजित स्वच्छ भारत मिशन की जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी । उन्होंने बताया कि आज बैठक के दौरान तीसरे चरण के लिए 137 चयनित पंचायतों का अनुमोदन किया गया । उन्होंने बताया कि खंड स्तर पर स्कूल स्वच्छता अभियान के लिए पुरस्कार के तहत वर्ष 2017-18 के लिए 10 लाख 50 हजार रुपये की राशि का बैठक में अनुमोदित की गई। महर्षि वाल्मीकि स्वच्छता पुरस्कार के लिए जिला की 10 पंचायतों का चयन किया गया है जिसमें एक लाख रुपये प्रति पंचायत राशि प्रदान की जाएगी के लिए 10 लाख रुपये का अनुमोदन किया गया, जिसे प्रदेश सरकार के माध्यम से दिया जाएगा । महर्षि वाल्मीकि जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए चयनित दो पंचायतों के लिए छह लाख रुपये की राशि का अनुमोदन भी बैठक में किया गया ।
वर्ष 2017-18 के लिए ब्लाॅक स्तर पर स्कूल स्वच्छता पुरस्कार के लिए नौ लाख रुपये तथा जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार के लिए एक लाख 50 हजार रुपये की राशि का अनुमोदन किया गया । उन्होंने बताया कि ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के लिए तीसरे चरण के अंतर्गत रामपुर की 13 पंचायतों, नारकंडा की 10 पंचायतों तथा ननखड़ी की सात पंचायतों का चयन किया गया है, जिनके लिए विभिन्न योजनाओं हेतु तीन करोड़ 20 लाख रुपये की राशि का अनुमोदन किया गया है । उन्होंने अधिकारियों को अपने कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये, ताकि लंबित कार्यों को त्वरित निपटाकर लोगों को लाभान्वित किया जा सके । उन्होंने कहा कि जहां सचिव व पंचायत प्रधान कार्य में तत्परता नहीं दिखा रहे, इस संबंध में जानकारी उपलब्ध करवाएं । बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती देवाश्वेता बनिक ने अधिकारियों को कार्य की प्रगति के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ब्लाॅक स्तर पर अधिकारी बैठकें व अन्य माध्यमों से समन्वय स्थापित कर अपने कार्य को जल्द पूरा करना सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि यदि कोई पंचायत इस संबंध में कोई नया कार्य करना चाहती है, उसके लिए जल्द रिपोर्ट बनाकर तैयार करें । बैठक का संचालन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सहायक नियंत्रण वित्त श्री विकास जसरोटिया ने किया तथा बैठक के संबंध में अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी उपलब्ध करवाईं । बैठक में जिला पंचायत अधिकारी विजय बरागटा, उप निदेशक उच्च शिक्षा श्रीमती राजेश्वरी बत्ता, उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा डाॅ. अजय शर्मा तथा जिलाभर के खंड विकास अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments