Saturday, December 21, 2024
to day news in chandigarh
Homeचंडीगढ़पंजाब नशे को लेकर हर तरफ एक बड़ी चिंता का विषय बन...

पंजाब नशे को लेकर हर तरफ एक बड़ी चिंता का विषय बन चुका खली |

आई 1 न्यूज़ 29 जून 2018 ( अमित सेठी )  पंजाब नशे को लेकर हर तरफ एक बड़ी चिंता का विषय बन चुका है तो उसमें हर कोई अपनी राय रख रहा है ताकि सरकार और प्रशासन इसकी तरफ ध्यान दें हिमाचल के बीच में रेसलिंग चैंपियनशिप शुरू हो रही है इसकी जानकारी देने के साथ में रेसलर द ग्रेट खली ने अपने विचार रखते हुए कहा कि पंजाब में नशा छुड़वा दो केंद्रों की जगह सरकार को स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाने की तरफ ध्यान देना चाहिए। रेसलर द ग्रेट खली हिमाचल में एक रेसलर चैंपियनशिप शुरू करवाने जा रहे हैं जो 4 जुलाई से लेकर के शुरू होगी तो वही इस मौके पर नशे के ऊपर बोलते हुए द ग्रेट खली ने अपने विचार रखते हुए कहा कि पंजाब में नशा ज्यादा है लेकिन यह नहीं है कि कहीं और नशा नहीं है नशे की समस्या पूरे देश भर में है साथ ही खली ने सरकारों से अपील की कि नशे को खत्म करने के लिए नशा छुड़ाओ केंद्र नहीं बल्कि स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाने चाहिए ताकि युवा खेलों की तरफ प्रेरित हूं साथ ही खली ने यह भी कहा कि आज के समय के बीच में खेलों के बीच में युवा जाना इसलिए भी पसंद नहीं करते कि आखिर सरकारों की तरफ से पक्का नहीं किया गया है कि खिलाड़ियों को नौकरी दी जाएगी जबकि अगर ऐसा होता है तो युवाओं का दौर खेल की तरफ ज्यादा बढ़ेगा। खली ने अभिभावकों को भी कहा कि आजकल अभिभावक बच्चों को पढ़ाई की तरफ ज्यादा प्रेरित करते हैं और बच्चे जब पढ़ लिख जाते हैं तो उनका ध्यान खेलों की तरफ नहीं जाता है जो कि सही नहीं बल्कि बच्चों को खेलों की तरफ भी प्रेरित करना चाहिए साथ ही खली ने कहा कि इसके लिए सिर्फ सरकार या पुलिस जिम्मेदार नहीं बल्कि पूरा पंजाब जिम्मेदार है सभी को अपना रोल अदा करना चाहिए तभी नशे से छुटकारा मिल सकता है क्योंकि नशा किसी को जबरदस्ती नहीं लगता और साथ ही खली ने पंजाब के युवाओं को अपील भी की कि वह नशा ना करें इससे अपनी तो जिंदगी को खराब करते ही हैं साथ ही पीछे अपने पूरे परिवार को इस से पीड़ित करते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments