Sunday, December 22, 2024
to day news in chandigarh
Homeचंडीगढ़दड़ुआ की समस्याओं को लेकर अधिकारियों को सौंपा वीज्ञापन |

दड़ुआ की समस्याओं को लेकर अधिकारियों को सौंपा वीज्ञापन |

आई 1 न्यूज़  21 मई 2018 (सुनील कुमार ) दड़ुआ की समस्याओं को लेकर अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन घरों के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज टेंशन तारें हटाने व दड़वा-मक्खनमाजरा सडक़ व सीवरेज की दशा सुधारने की मांग  सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी के नेतृत्व में गाँव दड़वा का एक शिष्टमंडल, जिसमें हरीशचंद्र शर्मा, पूर्व पंच, गोपाल बेंजवाल, पंच, मोहन सिंह, हरीकृष्ण डंडरियाल, मेवा सिंह सैणी, जगमोहन व धर्मवीर कौशिक आदि शामिल थे, गाँव की समस्याओं को ले कर मुख्य अभियंता मुकेश आनंद व अधीक्षण अभियंता एम पी सिंह से मिला व ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में दड़वा में रिहायशी मकानों के ऊपर से 11000 केवी की हाई वोल्टेज टेंशन तारें  हटवाने, दड़वा से मक्खनमाजरा रोड़ पर सीवरेज और सडक़ को बनवाने आदि की मांगो के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया। हैप्पी ने बताया की रिहायशी मकानों के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन तारों के कारण कभी भी हादसा होने की आशंका बनी रहती है। उन्होंने कहा की इस काम को करने का एस्टीमेट पास हो चुका है व ये मामला स्थानीय सांसद के पास भी विचाराधीन है। इसके अलावा गाँव दड़वा में गैस कॉलोनी व बाबा बालकनाथ मंदिर से होते हुए गाँव माखन माजरा की जाने वाली सड़क के दोनों तरफ घनी आबादी बसी हुई है परन्तु उनके लिए सीवरेज व पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं है जिस कारण लोगों में भारी रोष है। यहां सड़क की हालत भी काफी खराब है जिस कारण यहां अक्सर हादसे होते रहतें हैं। सरपंच ने जल्द इन समस्यायों को हल कराने का आग्रह किया जिस पर अधिकारियों ने  जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments