Sunday, December 22, 2024
to day news in chandigarh
Homeचंडीगढ़ट्राई सिटी  में डेंगू के 6 पॉजिटिव केसों ग्रेशिअन हॉस्पिटल द्वारा आयोजित...

ट्राई सिटी  में डेंगू के 6 पॉजिटिव केसों ग्रेशिअन हॉस्पिटल द्वारा आयोजित फ्री डेंगू कैम्प |

आई 1 न्यूज़ 16 मई 2018 110 लोंगो ने नेशनल डेंगू डे पर ग्रेशिअन हॉस्पिटल द्वारा आयोजित फ्री डेंगू स्क्रीनिंग/जागरूकता कैम्प का लाभ उठाया ट्राई सिटी  में डेंगू के 6 पॉजिटिव केसों  ने दस्तक दे दी है , डेंगू के प्रकोप से  जहां लोग हर साल  मौत के मुंह में समा रहे हैं ,आज नेशनल डेंगू दिवस पर सभी लोगों के डेंगू का इलाज और उन्हें मुफ्त में दवाई देने के लिए  ग्रेशिअन हॉस्पिटल  में निशुल्क एक दिवसीय  डेंगू स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया।  इस कैंप में बच्चों और बुजुर्गों सभी  का चेकअप किया गया। डेंगू के लिए आवश्यक सभी लैबोरेटरी के टेस्ट भी मुफ्त में किये गए , डॉ  कनिष बंसल ने उपस्थित नागरिकों को डेंगू से बचने के कारगर उपायों से परिचित किया , हॉस्पिटल के एम डी डॉ शिव प्रीत समरा ने बताया समाज को स्वस्थ रखने की जिम्मेदारी के तहत नेशनल डेंगू दिवस पर हम सब शपथ लेते हैं कि हर वर्ष हजारों लोगों को काल का ग्रास बनकर खाने वाले डेंगू को सभी की मदद से इस बार रोकने की पूरी पूरी कोशिश करेंगे, इस मौके पर डेंगू से बचाव पर एक पोस्टर भी रिलीज किया गया ताकि मौजूद सभी सज्जन अपने आस पास में भी डेंगू से बचाव की जानकारी फैलाएं क्योंकि डेंगू का रोकथाम आवश्यक है , डॉ साम्रा ने बताया की डेंगू की फ्री स्क्रीनिंग मई का पूरा महीना जारी रहेगी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments