आई 1 न्यूज़ 15 मई 2018 (अमित सेठी ) 12 की जगह दो कर्मचारी सँभाल रहे सोलन तहसील लोगों को उठानी पड़ रही भारी परेशानी लोगों के नहीं हो पा रहे ज़रूरी कार्य प्रमोशन और तबादले के चलते खाली पड़े करीबन 10 पद सोलन की तहसील जहाँ लोग दूर दूर से राजस्व से जुड़ा कार्यकरवाने और ज़रूरी सर्टिफिकेट बनाने पहुंचते हैं | लेकिन आज कल यह तहसील लोगों के लिए सिरदर्द बनी हुई है क्योंकि यहाँ लोग अपने ज़रूरी कार्य करवाने तो पहुंच रहे है लेकिन उनके कार्य करने वाला न यहाँ कर्मचारी है और न ही अधिकारी | मात्र एक तहसीलदार और एक सहायक कर्मी ही पूरी तहसील का जिम्मा सम्भाले हुए हैं | इन दोनों को फिल्ड का काम भी संभालना पड़ रहा है जब यह बाहर होते है तो तहसील खाली रहती है जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है | लेकिन जिला प्रशासन और सरकार मानो अपनी आँखों पर पट्टी बाँध कर टांग पर टांग रख कर सकून की नींद सो रहा है | इस मौके पर वहां मौजूद लोगों ने जिला प्रशासन और सरकार से गुहार लगाई है कि सोलन की तहसील में जल्द से जल्द कर्मचारियों का प्रावधान करें क्यों की को व्यक्तियों के सहारे तहसील नहीं चल सकती | उन्होंने कहा कि लोग दूर दूर से राजस्व और सर्टिफिकेट बनाने तहसील पहुंच रहे है लेकिन उन्हें जब यहाँ पहुंच कर कोई कर्मचारी और अधिकारी नहीं मिलता तो उन्हें बेहद हताशा हाथ लगती है | आप को बता दें कि सोलन तहसील में कभी करीबन बारह कमर्चारी होते थे लेकिन कुछ कर्मचारियों का तबादला कर दिया है कुछ परमोट हो गए है जिसकी वजह से यहाँ केवल एक तहसील दार और एक सहायक ही तहसील सँभालने का कार्य कर रहे है और बाकी पद रिक्त पड़े है | यही वजह है कि 12 कर्मचारियों का कार्य केवल दो लोग संभाल रहे है और लोगों को भारी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है | इस लिए सरकार को चाहिए कि वह जल्द से जल्द तहसील में कर्मचारियों और अधिकारियों की तैनाती करें ताकि लोगों को कुछ राहत मिल सके |
12 की जगह दो कर्मचारी सँभाल रहे सोलन तहसील लोगों को उठानी पड़ रही भारी परेशानी
RELATED ARTICLES