आई 1 न्यूज़ 25 अप्रैल 2018 ( अमित सेठी ) मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स की ओर से चंडीगढ़ में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरी क्षेत्रों में गार्बेज फ्री सिटी की स्टार रेटिंग के लिए रीजनल वर्कशॉप का आयोजन किया गया । जिसमें पंजाब, हिमाचल और चंडीगढ़ के मेयर ,कमिश्नर और नगर कौंसिल मेंबर्स और एन जी ओ भी पहुंची हुई थी जिन्होंने पंजाब में स्वच्छता से संभंधित काम कर रहे हैं उन्हें सम्मानित भी किया गया ।इस दौरान पंजाब के लोकल बॉडीज मंत्री नवजोत सिंह सिद्ध भी मौजूद रहे । और भारत सरकार के एडिशनल मिशन डायरेक्टर नवीन अग्रवाल भी पहुंचे । कैबिनेट मिनिस्टर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि भारत सरकार के अधीन इस वर्क्शाप का आयोजन किया गया है जिसमें यह बताया जा रहा है कि कैसे अपने राज्य को स्टार रेटिंग में लेकर आना है ।उन्होंने बताया कि उन्हें खुशी है की पंजाब के 31 शहरों को ओपन डेफिकेशन फ्री और स्वच्छता के लिए सम्मानित भी किया गया है लेकिन अभी भी इम्प्रूव्मेंट की ज़रूरत है ।नवजोत सिंह सिद्ध ने कहा कि देशभर में 432 में से 100 नंबर में पंजाब आया है जोकि बेहतरी का सबूत है और यह मेरे विभाग के लिए सैटिस्फ़ैक्शन है ।उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल ने हमारे लिए इतने काम छोड़े हुए थे कि वहाँ से बाहर निकलना बेहद मुश्किल नज़र आता था लेकिन आज पंजाब ने ना केवल अपने नम्बर बढ़ाए बल्कि स्वच्छता का संदेश भी दिया ।सिद्ध ने कहा कि जुलाई तक पंजाब का हर शहर ओपन डेफ़ेकेशन फ़्री होगा और अगर नहीं हुआ तो इसका सारा ब्लेम मेरा होगा । बाइट सिद्ध(स्पीच में नवजोत सिंह सिद्ध ने कहा कि पंजाब में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट नही चलते है जिसमे कमी यह है कि मटीरीयल सही से इस्तेमाल नहीं हुए इसलिए टूटे है लेकिन अभी 14 stp चल रहे है और 40 इस वर्ष बनाए जाएँगे ।उन्होंने कहा कि E governance को लेकर काम कर रहे है।इलीगल माइनिंग पर कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्ध ने कहा कि शनिवार को कैबिनेट मंत्री मनप्रीत बादल,सुख सरकारिया और तृप्त सिंह बजवा को साथ ले जाकर माइनिंग की एक रिपोर्ट मुख्यमंत्री को शनिवार को पेश करेंगे और शुक्रवार को माइनिंग सब कमेटी की बैठक होगी ।उन्होंने पंजाब के पास स्त्रोत की कमी नहीं है लेकिन उसपर अधिकारियों पर नकेल कसने की अव्यशक्ता की ज़रूरत है ।
बाइट सिद्ध फगवाड़ा के गोल चौक का नाम संविधान चौक का नाम रखने के लिए मुख्यमंत्री ने हामी भर दी है इसपर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह सिद्धू पंजाब की अमन शांति के लिए काम करते आए है इसलिए उन्होंने सोच समझ कर फ़ैसला लिया है । कर्नाटक के चुनावों में स्टार प्रचारक लिस्ट से नाम हटाये जाने पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि उनकी हाई कमान जो फ़ैसला करेगी वो मानेगे ।
बाइट सिद्ध