शिरगुल देव की प्रसन्नता के लिए लगता है राजगढ़ में बैशाखी मेला
देव भूमि हिमाचल प्रदेश में वर्षभर देवी-देवताओं के नाम पर असंख्य मेले एंव उत्सवों का आयोजन किया जाता है जिसमें संबन्धित क्षेत्र के लोगोें की अगाध श्रद्वा व आस्था जुडी होती है। धार्मिक मेलो की श्रृखंला में कालान्तर में जिसे राजगढ़ मंे इस क्षेत्र के पीठासीन देवता ῾शिरगुल̕ के नाम पर बैशाख की सक्रान्ति के पावन पर्व पर मेले का आयोजन किया जाता है । प्रदेश सरकार द्वारा मेले की प्राचीन गरिमा बनाए रखने और इसे आकर्षक व मनोरंजक बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा इसे῾जिला स्तरीय बैशाखी मेले̕ का दर्जा दिया गया है। इस वर्ष यह मेला 14 अपै्रल से 16 अपै्रल, 2018 तक राजगढ़ के नेहरू ग्राऊंड में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है ।
राजगढ़ का बैशाखी मेला प्रदेश के प्रसिद्व प्राचीन मेलों में से एक है। बैशाख मास की संक्रान्ति को इसका आयोजन होने से इसका नाम बैशाखी मेला पडा है जबकि पंजाब में मनाए जाने वाले बैशाखी पर्व से इस मेले का कोई सरोकार नहीं है। हिमाचल प्रदेश के कुछ जिला में वर्ष की चार ῾̕बड़ी साजी̕ देवी देवताओं की पूजा का विशेष महत्व माना जाता है जिनमें बैशाख संक्रान्ति जिसे स्थानीय भाषा में ῾बीशू की साजी̕ भी कहा जाता है इसके अतिरिक्त श्रावण मास की ῾हरियाली संक्रान्ति̕ दीपावली पर्व और मकर संक्रान्ति प्रमुख है।