आई 1 न्यूज़ 6 आप्रैल 2018 ( अमित सेठी ) पंजाब के गवर्नर और चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने आज यूटी सचिवालय में ग्रह सचिवों के साथ-साथ डीजीपी की हुई बैठक पर बताते हुए कहा कि बैठक में हरियाणा पंजाब के गृह सचिव चंडीगढ़ के गृह सचिव के एडवाइजर और डीजीपी मौजूद थे। गवर्नर ने कहा कि यह बैठक बहुत दिनों से की जाने का विचार किया जा रहा था जिसमें ट्राईसिटी की लॉ एंड ऑर्डर की समस्या को किस तरीके से दूर किया जा सके। गवर्नर ने कहा कि ट्राइसिटी में लगातार स्नैचिंग के साथ-साथ अन्य हो रही अपराधिक घटनाओं के बढ़ते आंकड़ों को लेकर यह बैठक की गई। गवर्नर ने बताया कि ट्राइसिटी में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद अपराधी अलग क्षेत्रों में जाकर छुप जाते हैं जिससे अपराधी किसी अन्य स्थान पर जा कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है । गवर्नर ने कहा कि आज की बैठक ट्राइसिटी के लॉ एंड ऑर्डर को लेकर की गई बैठक है इसका मई में होने जा रहे दो दिवसीय राज्यपालों के सम्मेलन से संबंधित नहीं है वहीं गवर्नर ने कहा कि राज्यपालों के सम्मेलन के दौरान भी लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बनी रह सके इसको देखते हुए भी यह बैठक काफी अहम है। गवर्नर ने चंडीगढ़ पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि चंडीगढ़ पुलिस काफी सराहनीय कार्य कर रही है। वही राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने कहा कि जल्द ही मई में होने जा रहे दो दिवसीय राज्यपालों के सम्मेलन पर भी बातचीत की जाएगी और इस सम्मेलन को लेकर सभी तैयारियां हो जाने के बाद मीडिया से मुखातिब होंगे।
पंजाब के गवर्नर और चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने आज यूटी सचिवालय में ग्रह सचिवों के साथ-साथ डीजीपी की हुई बैठक
RELATED ARTICLES