Sunday, December 22, 2024
to day news in chandigarh
Homeहिमाचलहिमाचल प्रदेश में 13 और 14 मार्च को बारिश और बर्फबारी होने...

हिमाचल प्रदेश में 13 और 14 मार्च को बारिश और बर्फबारी होने के आसार

ब्यूरो रिपोर्ट: 9 मार्च 2018
हिमाचल में मौसम एक बार फिर करवट लेगा। विभाग ने राज्य में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है। प्रदेश के कुछ स्थानों में 13 और 14 मार्च को बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 13 मार्च को मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर और लाहौल-स्पीति के कुछ क्षेत्रों के अलावा 14 मार्च को पूरे प्रदेश में मौसम बिगड़ने की संभावना जताई है।

अधिकतम तापमान में इजाफा

12 मार्च तक हिमाचल में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। वीरवार को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहा। धूप खिलने से वीरवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक रिकार्ड किया गया।

वीरवार को ऊना में अधिकतम तापमान 30.0, शिमला 19.6, धर्मशाला में 21.8, नाहन में 24.7, सोलन में 23.0, कांगड़ा में 27.6, चंबा में 25.0, हमीरपुर में 27.4, बिलासपुर में 27.3, सुंदरनगर में 26.3, भुंतर में 26.0, कल्पा में 15.2 और डलहौजी में 12.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

बुधवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान -4.6, कल्पा में 0.4, मनाली में 2.8, भुंतर में 6.0, शिमला में 7.7, धर्मशाला में 8.6, कांगड़ा में 10.1, ऊना में 9.0, मंडी में 9.2, हमीरपुर में 10.0 और नाहन में 12.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments