Tuesday, December 24, 2024
to day news in chandigarh
Homeहरियाणाहरियाणा सरकार के बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही खत्म।

हरियाणा सरकार के बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही खत्म।

आई 1 न्यूज़ 5 मार्च 2018( अमित सेठी ) बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही खत्म हरियाणा सरकार 15 अगस्त, 2018 तक राज्य में भारत सरकार की राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना लागू करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के शुभारंभ दिवस पर सम्बोधित करते हुए राज्य सरकार के इस संकल्प के बारे में जानकारी दी। हरियाणा विधानसभा का बजटसत्र सोमवार से शुरू हुआ। राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी के अभिभाषण से सदन की कार्यवाही शुरू हुई । राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि  हरियाणा सरकार 15 अगस्त, 2018 तक राज्य में भारत सरकार की राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना लागू करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इसके तहत देश के 10 करोड़ परिवारों का हर वर्ष पांच-पांच लाख रुपये का चिकित्सा बीमा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पुलिस थाने में पुलिस मित्र कक्ष (सेवा-सह-शिकायत केंद्र) स्थापित किये जाएंगे। जिसे प्रारम्भ में पायलट परियोजना के रूप में जिला रोहतक, करनाल और पंचकूला में शुरू किया गया है। इससे न केवल पुलिस का मानवीय चेहरा दृष्टिगोचर होगा, बल्कि समाज में शांति, सद्भाव और भाईचारा बढ़ाने में मदद मिलेगी।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments