ब्यूरो रिपोर्ट :5 मार्च 2018
संघ के पांवटा इकाई के प्रधान डॉ. विपन कालिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि भविष्य में 15 अगस्त और 26 जनवरी जैसे कार्यक्रमों में पांवटा इकाई का एक ग्रुप एसडीएम पांवटा को कार्यक्रम आयोजन में सहयोग करेगा। बैठक में मांग की गई कि वर्ष 2006 से पूर्व सेवानिवृत्त सदस्यों को पेंशन बढ़ोतरी का लाभ जनवरी 2006 से दिया जाए। साथ ही 60, 65 व 70 आयु वर्ष पूरा करने पर 5, 10 व 15 फीसदी वेतन वृद्धि को मूल पेंशन में शामिल करने की भी गुहार लगाई गई।
इसके अलावा पेंशनरों ने कहा कि हर माह मेडिकल भत्ता 1000 रुपये तय हो। पड़ोसी राज्य पंजाब सरकार की तर्ज पर एलटीसी दिया जाए। इस अवसर पर डॉ. आरएस परमार, रविंद्र कुमार, शांति स्वरूप गुप्ता, टीपी सिंह, लखविंद्र सिंह, सुधा कालिया, केसी नागपाल समेत पेंशनर संघ पांवटा के सदस्य मौजूद रहे।