ऑय 1 न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट 26 फरवरी 2018
जल्द से जल्द मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए व श्रीकांत को सलामत वापिस लाया जाए : तिवारी तिवारी की अगुआई में बंगाली समुदाय ने थाने को घेरा : जनता को साथ लेकर जोरदार आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी
चण्डीगढ़। मनीमाजरा में सोने का काम करने वाला बंगाली कारीगर श्रीकांत पिछले तीन दिन से लापता है। उसके साथियों व परिवारजनों के साथ-साथ प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ श्रीकांत के साथ मनीमाजरा की एक दूकान में घुसकर भवानी ज्वेलर्स के मालिकों ने मारपीट की थी व उसके बाद से ही वह लापता है। इस घटना से बंगाली समुदाय में भारी रोष है। उसके साथियों का आरोप है कि इसके पीछे ज्वेलर का ही हाथ है व इसके पुलिस को शिकायत भी दी गई है परन्तु पुलिस भवानी ज्वेलर्स के दबाव में मामला दर्ज नहीं कर रही। उन्होंने किसी अनहोनी की आंशका जताई है। उधर आज इस मामले को लेकर कांग्रेस के स्थानीय महासचिव शशिशंकर तिवारी ने मनीमाजरा थाने का घेराव किया व नारेबाजी की। उनके साथ जिला महासचिव अरुण कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष संजय भजनी, जिला सचिव विशाल कटारिया, वरिष्ठ कांग्रेस लीडर केआर महाजन, जितेंद्र कुमार यादव, पिंटू कुमार, दीपक कुमार, ज्ञान सिंगला, पांचू पांडेय, राजू हरे, परिमल, इमरान, संजय व सरोज कुमार आदि भी थे। तिवारी ने कहा कि इस पूरी घटना की सीसीटीवी कवरेज भी मौजूद है जिसमें आरोपी लोग श्रीकांत को पीट रहें हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस जानबूझ कर सिर्फ डीडीआर काट कर मामले को दबाने में लगी हैं व एफआईआर दर्ज नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि यदि कोई अनहोनी हुई तो इसकी पूरी जिम्मेवारी पुलिस की होगी। तिवारी ने कहा कि जल्द से जल्द मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए व श्रीकांत को सलामत वापिस लाया जाए नहीं तो जनता को साथ लेकर जोरदार आंदोलन छेड़ दिया जाएगा।