आई 1 न्यूज़ : संदीप कश्यप
सोलन दिनांक 24.02.2018
राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन कार्य के लिए भू-अर्जन अधिकारी द्वारा अर्जित की गई भूमि की निशानदेही 5 मार्च, 2018 से आरंभ की जाएगी। यह जानकारी सक्षम प्राधिकारी एवं भू-अर्जन अधिकारी तथा उपमंडलाधिकारी सोलन आशुतोष गर्ग द्वारा प्रदान की गई।
उन्होंने कहा कि यह निशानदेही राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन कार्य के दृष्टिगत चंबाघाट से काथली तक की जाएगी।
आशुतोष गर्ग ने कहा कि मौजा शनेच तथा पड़ौथा में निशानदेही 5 मार्च 2018, मौजा डेड में निशानदेही 6 तथा 7 मार्च 2018, मौजा दौलग में निशानदेही 8 तथा 9 मार्च 2018, मौजा सिरीनगर में निशानदेही 10 मार्च 2018, मौजा सलहारी में 11 तथा 12 मार्च 2018, मौजा देहूं तथा आंजी में 13 एवं 15 मार्च 2018, मौजा डमयारी में 16 मार्च 2018, मौजा शिचड़ा में 17 मार्च 2018, मौजा टिकरी में 18 मार्च 2018, मौजा कोट में 25 मार्च 2018, मौजा क्यारी में 19 मार्च 2018, मौजा वाकना में 20 मार्च 2018, मौजा बिशा में 23 मार्च 2018, मौजा दिहारी में 22 मार्च 2018, मौजा कटोह में 26 मार्च 2018 तथा मौजा काथली में 24 मार्च 2018 को की जाएगी।
उन्होंने सभी संबंधित पक्षों से आग्रह किया है कि वे मौजावार तिथि अनुसार निशानदेही में उपस्थित रहें। इसके उपरांत किसी भी आक्षेप की सुनवाई नहीं की जाएगी।