आई1 न्यूज़ :शिमला
शिमला, 16 फरवरी 2018
उपायुक्त शिमला श्री अमित कश्यप की अध्यक्षता में आज दीन दयाल उपाध्याय क्षेत्रीय अस्पताल शिमला की रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई।
श्री अमित कश्यप ने रोगी कल्याण समिति के सौजन्य से दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में गरीब व जरूरतमंद रोगियों के कल्याणार्थ उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न योजनाओ पर विस्तार से चर्चा व समीक्षा की। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन कमेटी के सदस्यों को अस्पताल में और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने बारे आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के नए भवन में स्थानांतरित होने से अब रोगियों को और अधिक गुणात्मक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने रोगी कल्याण समिति के तहत अस्पताल में पैरा मैडीकल स्टाॅफ तथा अन्य भर्तियों के मामले पर जल्द कार्यवाई करने के निर्देश दिए।
वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा. रंजना राव ने बताया कि दिसम्बर 2017 तक रोगी कल्याण समिति द्वारा विभिन्न प्रकार की स्कीमों के तहत अस्पताल में रोगियों की सुविधाओं के लिए 99 लाख 63 हजार 915 रूपए की राशि व्यय की गई है। रोगी कल्याण समिति को वितीय वर्ष 2017-18 के लिए वार्षिक कार्ययोजना के तहत 03 करोड़, 60 लाख 40 हजार 812 का प्रत्याशित अनुदान पारित किया गया।
उन्होंने बताया कि रोगियों के कल्याणार्थ अस्पताल कल्याण सोसायटी तथा ब्लड बैंक दीन दयाल उपाध्याय शिमला को रोगी कल्याण समिति डीडीयू शिमला में शामिल किया गया है।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सुश्री देवाश्वेता बनिक, वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा. रंजना राव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नीरज मित्तल, उपमंडलाधिकारी शिमला, परियोजना अधिकारी, तहसील कल्याण अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अधिकरण, तहसील कल्याण अधिकारी, रोटरी क्लब के प्रतिनिधि मनु अग्रवाल तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।