asd
Friday, November 22, 2024
to day news in chandigarh
Homeचंडीगढ़जीरकपुर की रहने वाली एक युवती ने आंध्रा प्रदेश बैंक के ब्रांच...

जीरकपुर की रहने वाली एक युवती ने आंध्रा प्रदेश बैंक के ब्रांच मैनेजर पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया

आई 1 न्यूज़ 9 फरवरी 2018 ( अमित सेठी ) जीरकपुर की रहने वाली एक युवती ने आंध्रा प्रदेश बैंक के ब्रांच मैनेजर पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है,पीड़ता का आरोप है, शिकायत के बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है,युवती ने सोमवार तक करवाई ना होने पर एसएसपी दफ्तर के बाहर आमरण अनशन पर बैठने की दी चेतावनी दी है। मूल रुप से अमृतसर की रहने वाली पीडि़त युवती ने शुक्रवार को मोहाली प्रैस क्लब में एक प्रैस कॉन्फ्रैंस के दौरान बताया कि जालंधर के एक ट्रैवल एजेंट ने  अर्जुन चौहान से यह कह कर मिलवाया था कि अर्जुन चौहान बैंक में ब्रांच मैनेजर है और वह विदेश जाने के लिए उसका लोन करवा देगा,लेकिन बाद में उसने बिजनेस खोलने का झांसा दिया। पीडि़ता ने कहा कि वह अर्जुन के झांसे में आ गई और उसके साथ जीरकपुर फ्लैट में रहने लगी। इस दौरान अर्जुन ने विश्वास बना लिया और शादी करने की बात कहकर 6 महीने तक शारीरिक शोषण करता रहा.अब गर्भवति बनाने के बाद शादी से इंकार कर दिया और उसे धमकाया जा रहा है। पीडि़त का कहना है कि अर्जुन के खिलाफ जीरकपुर थाने में शिकायत दी थी परंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ता ने कहा कि अगर 12 फरवरी तक उसे इंसाफ ना मिला तो वह एसएसपी दफ्तर के बाहर भूख हड़ताल पर बैठेगी।  जबकि दूसरी ओर अर्जुन चौहान ने सभी आरोपों से इंकार किया है,वही सपर्क करने पर मोहाली के एसएसपी कुलदीप सिंह चाहल ने बताया कि मामला मेरे ध्यान में आया था। इस संबंधी डीएसपी डेराबस्सी पुरुषोतम को कार्रवाई के लिए शिकायत मार्क कर दी गई है,और जल्द ही जांच के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments