asd
Friday, November 22, 2024
to day news in chandigarh
Homeहिमाचलचिकित्सा खंडों में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन

चिकित्सा खंडों में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन

आई 1 न्यूज़ : संदीप कश्यप

शिमला, 06 फरवरी

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहयोग से शिमला जिला के विभिन्न चिकित्सा खंडों में लोगों को पीसी पीएनडीटी एक्ट, जल जनित रोगों से बचाव, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, परिवार नियोजन तथा अन्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण योजनाओं के बारे में जागरूक करने के लिए 6 फरवरी से 13 फरवरी, 2018 तक महिला, शिशु व परिवार स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

स्वर साधना कलामंच के ग्रुप लीडर मनोज ने बताया कि मशोबरा स्वास्थ्य खंड की ग्राम पंचायत भलोह तथा हरी देवी में आयोजित कार्यक्रम में लोक गीत, लोक नृत्य तथा लघु नाटिका का मंचन किया गया जिसमें जननी सुरक्षा योजना, की जानकारी दी गई।

इस योजना के तहत सरकार द्वारा महिलाओं को गर्भाधान होने से शिशु के जन्म लेने तक गर्भवती महिला व नवजात शिशु को एक साल तक मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाती है। गर्भवती महिला को प्रसूति के लिए अस्पताल तक पहुंचाने के लिए 108 एम्बुलैंस सेवा, 102 जननी एक्सप्रैस योजना के तहत प्रसव के उपरात प्रसूता व शिशु को घर तक पहुंचाने के लिए मुफ्त एम्बुलैंस सेवा प्रदान की जाती है।

इस अभियान के तहत आज सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के वन्दना कला मंच, ़ित्रमूर्ति रंग मंच, पर्वतीय लोक मंच, शिव कल्चरल ट्र्ुप, पूजा कला मंच, कामाक्षा संस्कृतिक दल, जयदेव कुरगन सांस्कृतिक कला मंच, हिम झलक कला मंच के सांस्कृतिक दलों द्वारा लोक गीतों, लघु नाटिका व लोक नृत्यों के माध्यम से शिमला जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों में लोगों को जागरूक किया।

.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments