ब्यूरो रिपोर्ट :5 फरवरी 2018
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर अपनी ही बात से पलट गए हैं। कौल सिंह ठाकुर ने सक्रिय राजनीति में बने रहने का एलान कर दिया है। पूर्व मंत्री ने विधानसभा चुनाव के बाद सक्रिय राजनीति को अलविदा कह दिया था।
उन्होंने किसी युवा नेता को अपनी राजनीतिक विरासत सौंपने का एलान किया था, लेकिन रविवार को वन विभाग के विश्राम गृह में आयोजित समीक्षा बैठक में कौल सिंह ठाकुर ने राजनीति में बने रहने का एलान कर दिया।
बैठक में कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में ठाकुर की राजनीतिक सक्रियता को क्षेत्र और पार्टी के लिए बेहद जरूरी करार दिया। इसी पर अड़े रहे कार्यकर्ताओं की बात रखते हुए कौल सिंह ने कहा, वे कार्यकर्ताओं और जनता की उम्मीदों के अनुरूप कार्य करने में यकीन रखते हैं।