आई 1 न्यूज़ 3 फरवरी (आकशव भाटिया बतला ) बटाला शहर के काहनूवान रोड के रिहायशी इलाके मे बने बर्फ के कारखाने मे यहा अचानक गेस सिल्नडर फटने से नजदीक के घरो मे जहरिली गेस का निवास होने लगा और कारखाने के अंदर चार लोग मौजूद थे जिन्हे फायर ब्रिगेड़ और पंजाब पुलिस के जवानो ने अपनी जान को जोखिम मे डाल कर तीन लोगो को अंदर से ज्ख्मी हालत मे बाहर निकाला ! मगर एक गौरा नाम के आदमी की मौत हो गई और तो और गेस इतनी जहरिली थी की बचाव मे आए दमकल वीभाग के तीन क्रमचारी भि गेस की चपेट मे आ ग्ये जिनको इलाज के लिए बटाला के सिविल हसपताल मे लाया गया ! यह तसविरे जो आप अपनी टीवी स्क्रिन पर देख रहे है यह तसविरे है बटाला मे हुए गेस रिसाव की किस तरह लोग इस खतरनाक गेस का सामना कर रहे है इस गेस से साँस लेने मे और आखो मे जलन होने लग पडी है यहा यह बताना जरुरी है की यहा पास मे हि पेट्रोल पंप भी है
वही घटना की जानकारी मिलते ही डीसी गुरदासपुर गुरलाविन सिंघ ,एस.एस.पी.बटाला उपिनद्र जित सिंघ ,एस.डी .एम.बटाला. रोहित गूपता और एस.एम.ओ.संजिव भ्लला मोके पर अपनी टीम सहित पहूँच गए ! वही उक्त स्थान से एक किलोमिटर तक उसका असर देखने को मिला !
बाईट : ssp batala ( upinderjit singh ghuman )