asd
Friday, November 22, 2024
to day news in chandigarh
Homeचंडीगढ़26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर चंडीगढ़ में तकरीबन 100 जगह पर फंक्शन...

26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर चंडीगढ़ में तकरीबन 100 जगह पर फंक्शन किए जा रहे हैं।

आई 1 न्यूज़ 25 जनवरी 2018 (अमित सेठी ) 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर चंडीगढ़ में तकरीबन 100 जगह पर फंक्शन किए जा रहे हैं। इन छोटे बड़े फंक्शन की सुरक्षा के लिए चंडीगढ़ पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। चंडीगढ़ की SSP नीलांबरी जगदले ने 26 जनवरी को लेकर चंडीगढ़ पुलिस द्वारा किए गए विशेष सुरक्षा प्रबंधों  की जानकारी दी ।

चंडीगढ़ की SSP नीलांबरी जगदले ने बताया के चंडीगढ़ में गणतंत्र दिवस के अवसर पर हो रहे छोटे कार्यक्रमों के लिए पुलिस की नियुक्ति कर दी गई है। जहां कुछ बड़े कार्यक्रम है और ज्यादा भीड़ होने के अनुमान है वहां इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं । परेड ग्राउंड, हाई कोर्ट इत्यादि बड़े कार्यक्रमों में बड़े अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है । चंडीगढ़ में 1500 से लेकर 1800 पुलिसकर्मी गणतंत्र दिवस समागम को शांति पूर्वक ढंग से संपन्न करने के लिए लगाए गए हैं ।इसके इलावा जगह जगह तलाशी ली जा रही है, होटलों में ठहरने वालों की जांच की जा रही है तथा साइबर कैफे भी हमारी नजर में है । पीसीआर को अलर्ट कर दिया गया है और नाइट पेट्रोलिंग और नाइट चेकिंग पूरे चंडीगढ़ में हो रही है।
वाइट नीलांबरी जगदले SSP चंडीगढ़
नाकों के शॉट
पुलिस द्वारा लोगों की तलाशी लेते हुए के शॉट
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments