आई 1 न्यूज़ 24 जनवरी 2018 (अमित सेठी) नवजोत सिंह सिद्धू की नराजगी विपक्षिओं के लिए संजीवनी सिद्द हो रही है जिसमे सर्कार तक पर विपक्ष सवाल उठाना शुरू कर चूका है आप पार्टी ने आत्मसम्मान का हवाला देते हुए सिद्धू को पद से इस्तीफा देने का सुझाव दिया है तो साथ ही पार्टी में आने का न्योता भी दिया है नवजोत सिंह सिद्धू की नराजगी कांग्रेस के लिए बड़ी परेशानी तो बन ही चुकी है वहीँ दूसरी तरफ विपक्ष इस नराजगी को एक मुद्दे के रूप में भी भुनाने में लगा है जिसमे सवाल पंजाब सर्कार की कार्यशीलता पर उठाये जा रहे हैं कांग्रेस छोड़ चुे आप पार्टी के विधायक व् उपध्यक्ष अमन अरोड़ा ने साफ़ कहा की नवजोत सिंह सिद्धू को आत्मसम्मान के लिए पद से इस्तीफा दे देना चाहिए कियुँकि जब उन्हें अपने मंत्रालय और अपने शहर के बीच जब कोई फैसला नहीं ले सकते या फिर सुझाव नहीं दे सकते तो एक मंत्री की कार्यप्रणाली देखि जा सकती है तो आम जनता का सर्कार के बीच क्या हाल होगा इसे समझना मुश्किल नहीं है.
सिद्धू की नाराजगी दूर करने को लेकर पार्टी कोशिशों में जुट चुकी है हालाँकि खुलेतौर पर किसी तरह की नराजगी नहीं होने का पार्टी दवा कर रही है लेकिन इसमें बेशक पार्टी सिद्धू को मनाने में कामयाब हो जाये लेकिन कई तरह के सवाल जरूर खड़े हो चुके हैं की जब एक मंत्री खुद को दरकिनार करने की बात सबके सामने रख रहा है तो उसमे जनता की सुनवाई हो सकेगी ?