ब्यूरो रिपोर्ट :23 जनवरी 2018
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर चल रहे आय से अधिक संपत्ति मामले में ईडी ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में स्टे्टस रिपोर्ट दायर की। प्रवर्तन निदेशालय ने इस स्टेटस रिपोर्ट में कहा कि मामले में पांच गवाहों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। साथ ही बैंक से हुए लेनदेन की भी जांच हो गई है।
इस पर कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को एक फरवरी तक अनुपूरक आरोप पत्र दाखिल करने के आदेश दिए।गौरतलब है कि ईडी वीरभद्र सिंह व उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ 2009 व 2011 के बीच उनकी आय के ज्ञात स्रोतों की तुलना में 6.1 करोड़ रुपये की अधिक संपत्ति जुटाने के आरोपों की जांच कर रहा है। इस दौरान वीरभद्र सिंह केंद्रीय इस्पात मंत्री थे।