ब्यूरो रिपोर्ट :22 जनवरी 2018
मिस ग्लोरी ऑफ यूनिवर्स-2018 प्रतियोगिता में हिमाचल की बेटी को मिस ग्लोरी ऑफ वर्ल्ड खिताब से नवाजा गया है। शिमला में आयोजित इस प्रतियोगिता में नेहा चौधरी को मिस ग्लोरी ऑफ वर्ल्ड के खिताब से नवाजा गया। गरीबी और भुखमरी के थीम पर आधारित मिस ग्लोरी ऑफ यूनिवर्स प्रतियोगिता में नेहा ने दूसरा स्थान हासिल किया है।
जबकि, मिस ग्लोरी ऑफ यूनिवर्स का खिताब साउथ अफ्रीका की सौम्य इब्राहिम ने अपने नाम किया। बिलासपुर के ऋषिकेश गांव की ने दूसरे नंबर पर रहते हुए मिस ग्लोरी ऑफ वर्ल्ड बनी। प्रतियोगिता के दौरान नेहा ने मार्मिक नाटक भी प्रस्तुत किया।
इसे देख उपस्थित सभी लोग भावुक हो गए। नेहा ने कैटवॉक पर भी खूब तालियां बटोरीं। वहीं नेहा ने बताया कि मिस ग्लोरी ऑफ यूनिवर्स का खिताब हासिल न करने की उन्हें थोड़ी मायूसी है। लेकिन मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद वह बेहद खुश हैं।