Thursday, December 26, 2024
to day news in chandigarh
Homeहिमाचलक्रिकेट क्लब शावगा फागू द्वाराआयोजित एन बी बी एस मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता...

क्रिकेट क्लब शावगा फागू द्वाराआयोजित एन बी बी एस मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाईनल में चिक्खड़ क्रिकेट क्लब ने शाया चबरोंन को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया |

आई 1 न्यूज़ चैनल :संदीप कश्यप

राजगढ़

उपमंडल राजगढ़ की भाणत पंचायत के फागू में शिरगुल देवता क्रिकेट क्लब शावगा फागू द्वारा  आयोजित एन बी बी एस मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाईनल में  चिक्खड़ क्रिकेट क्लब ने शाया चबरोंन को हराकर विजेता टीम चिक्खड़ को 51 हजार व् ट्राफी तथा उपविजेता शाया चबरोंन को 21 हजार व् ट्राफी के इनाम से नवाजा गया | चिक्खड़ क्रिकेट क्लब के देवेन्द्र को फाईनल मैच के साथ साथ  प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया |

आयोजक कमेटी के अध्यक्ष यतिन चौहान ने बताया कि समापन समारोह में भाजपा नेता विक्रांत पुंडीर बतौर मुख्यातिथी शामिल हुए | उन्होंने अपनी ओर से आयोजको को 21 हजार रूपए प्रदान किये तथा विजेता व् उप-विजेता टीमो के खिलाड़ियों को सम्मानित किया | इससे पहले फाईनल मुकाबले  में चिक्खड़ क्रिकेट क्लब ने टास जीतकर पहले पहले ब्ल्लेवाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित ओवरों में 5 विकेट खोकर  55 रन बनाये |

टीम की ओर से देवेन्द्र ने 20 रनों का योगदान दिया | लक्ष्य का पिछा करने उतरी शाया चबरोंन की टीम विजय के 15 रनों के सहयोग के साथ  45 रन पर ही ढेर हो गयी और चिक्खड़ क्रिकेट क्लब ने मुकाबला 10 रनों से जीत लिया | शाया टीम के विजय को बेस्ट बालर , चिक्खड़ के विक्की को बेस्ट फिल्डर तथा शाया के तपेन्द्र को बेस्ट विकेट कीपर चुना गया | प्रतियोगिता के सेमीफाईनल मुकाबले में मुख्यातिथी रहे डी डी शर्मा ने भी आयोजको को 5 हजार रूपए प्रदान किये |

 
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments