शहर थाना पुलिस ने अदालत को बताया कि सिरसा हिंसा मामले की जांच के सिलसिले में गुरमीत राम रहीम और हनीप्रीत इंसां से पूछताछ करनी जरूरी है। इनकी निशादेही पर हिंसा से जुडे़ कई सबूत भी हासिल करने हैं। हिंसा की साजिश 17 से 22 अगस्त 2017 तक डेरा सच्चा सौदा में रची गई और साजिश की योजना बनाने में डेरा मुखी और हनीप्रीत इंसां शामिल थी।
इस साजिश के तहत सिरसा और पंचकूला में सीबीआई कोर्ट के फैसले के बाद हिंसा फैली। हिंसा में शामिल रहे काफी आरोपियों से पूछताछ और जांच करने पर साजिश में गुरमीत राम रहीम और हनीप्रीत की बड़ी भूमिका का पता चला है। इसलिए दोनों आरोपियों से पूछताछ करना बेहद जरूरी है। शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राम सिंह ने दमदार ढंग से पुलिस का पक्ष अदालत समक्ष रखा। पक्ष जानने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। शुक्रवार को अदालत प्रोडक्शन वारंट जारी करने की अर्जी पर फैसला सुनाएगी।