आई 1 न्यूज़ : संदीप कश्यप
शिमला, 15 जनवरी
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला श्री अमित कश्यप की अध्यक्षता में आज भारत निर्वाचन आयोग के आदेशों की अनुपालना में विधान सभा निर्वाचन में जिला के समस्त उम्मीदवारों को निर्वाचन व्यय का ब्योरा प्रस्तुत करने बारे बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिले के समस्त 38 उम्मीदवारों को 17 जनवरी, 2018 तक विधान सभा चुनाव व्यय का ब्योरा निर्धारित प्रपत्र पर शपथपत्र सहित प्रस्तुत करने का आग्रह किया गया।
चुनाव व्यय पर्यवेक्षकों को जिला के समस्त आठ विधान सभा चुनाव व्यय का ब्योरा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने सहायक निर्वाचन व्यय पर्यवेक्षकों को कहा कि वह निर्धारित अवधि में चुनाव खर्चे का संपूर्ण ब्योरा चुनाव व्यय पयवेक्षकों को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर भारत चुनाव आयोग के चुनाव व्यय पर्यवेक्षक रविकांत चैधरी, पवन कुमार कौंडा, प्रद्युम्न कुमार सिह, तहसीलदार निर्वाचन श्री राजेंद्र शर्मा, सहायक निर्वाचन व्यय पर्यवेक्षक, विभिन्न राजनैतिक दलों के उम्मीदवार व उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे।